SMAT 2021: दिनेश कार्तिक दिला पाएंगे तमिलनाडु को फाइनल में एंट्री? (Dinesh Karthik/Twitter)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) के सेमीफाइनल में तमिलनाडु और राजस्थान की टक्कर होगी साथ ही पंजाब और बड़ौदा भी फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगे.
वहीं तमिलनाडु के लिये एन जगदीशन 100 से ज्यादा की औसत से 322 रन बना चुके हैं . कप्तान दिनेश कार्तिक अभी तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं और तमिलनाडु को बड़े मैच में उनसे काफी उम्मीदें होंगी .सी हरि निशांत, बाबा अपराजित और केबी अरुण कार्तिक भी अच्छी पारियां खेलना चाहेंगे . गेंदबाजी में लेग स्पिनर मुरूगन अश्विन और बायें हाथ के स्पिनर आर साइ किशोर से काफी उम्मीदें थी जबकि बाबा अपराजित ने भी प्रभावित किया .
पंजाब का पलड़ा बड़ौदा पर भारी
पंजाब और बड़ौदा के मुकाबले में सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा की चुनौती विष्णु सोलंकी के लिये आसान नहीं होगी . सोलंकी ने हरियाणा के खिलाफ रोमांचक क्वार्टर फाइनल में आखिरी गेंद पर शानदार हेलिकॉप्टर शॉट लगाकर सभी का दिल जीता था . पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 100 से ज्यादा की औसत से 326 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में सिद्धार्थ कौल ने 13 विकेट चटकाए हैं.PAK VS SA: ICC के ट्वीट से भड़क गए पाकिस्तानी फैंस, हसन अली की फोटो की थी शेयर
बड़ौदा को गेंदबाजी में लुकमान मेरिवाला, अतीत शेठ , भार्गव भट और निनाद राठवा से उम्मीदें हैं . वहीं बल्लेबाजी में केदार देवधर और सोलंकी पर दारोमदार होगा . देवधर लगभग 90 की औसत से 269 रन बना चुके हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ौदा की टीम को क्रुणाल पंड्या की कमी जरूर खलेगी जो कि अपने पिता के देहांत की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए.