T10 League 2021: अब्दुल शकूर ने 28 गेंदों पर बनाए 73 रन, महज 14 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

T10 League 2021: अब्दुल शकूर ने 28 गेंदों पर बनाए 73 रन, महज 14 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक


T10 League 2021: 29 गेंदों पर 73 रन ठोकने वाले अब्दुल शकूर यूएई के विकेटकीपर हैं (फोटो साभार-अब्दुल शकूर इंस्टाग्राम)

अबु धाबी में खेली जा रही टी10 लीग 2021 (T10 League 2021) के पहले मैच में मराठा अरेबियंस ने नॉर्दर्न वॉरियर्स (Maratha Arabians vs Northern Warriors) को 5 विकेट से हराया


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 28, 2021, 8:13 PM IST

नई दिल्ली. अबु धाबी में टी10 लीग 2021 (T10 League 2021) का आगाज बेहद ही गजब अंदाज में हुआ है. नए सीजन के पहले मैच में मराठा अरेबियंस ने नॉर्दर्न वॉरियर्स (Maratha Arabians vs Northern Warriors) की मजबूत टीम को हरा दिया. नॉर्दर्न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 2 विकेट पर 127 रन बनाए. लेकिन अब्दुल शकूर (Abdul Shakoor) की तूफानी बल्लेबाजी के आगे ये स्कोर भी कम पड़ गया. मराठा अरेबियंस के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने महज 29 गेंदों पर 73 रन ठोक अपनी टीम को जीत दिला दी. मराठा अरेबियंस ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम किया. आखिरी ओवर में मराठा को 8 रन की जरूरत थी और लक्ष्य टीम ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हासिल किया.

128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मराठा अरेबियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरी ही गेंद पर जावेद अहमदी 6 रन बनाकर आउट हो गए. लॉरी इवांस भी महज 9 रन ही बना सके. एक ओर विकेट गिर रहे थे वहीं दूसरी ओर जावेद अहमदी ने नॉर्दर्न वॉरियर्स के गेंदबाजों पर धावा बोला हुआ था. जावेद अहमदी ने महज 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपने अर्धशतक में 4 छक्के और 4 चौके जड़े. अहमदी की पारी यहीं नहीं थमी और उन्होंने 29 गेंदों पर कुल 73 रन ठोके. अब्दुल शकूर के अलावा सिर्फ मोहम्मद हफीज ही दहाई का आंकड़ा छू सके और उन्होंने 19 रनों की पारी खेली. महज एक बल्लेबाज के दम पर ही मराठा अरेबियंस ने जीत हासिल की.

अब्दुल शकूर ने दिलाई मराठा अरेबियंस को जीत (साभार-टी10 लीग ट्विटर स्क्रीनशॉट)

Sourav Ganguly Health Updates: सौरव गांगुली की फिर हुई एंजियोप्लास्टी, लगाए गए 2 स्टेंटनॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए दिखाया विंडीज खिलाड़ियों ने दम
नॉर्दर्न वॉरियर्स का टॉप ऑर्डर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों से ही सजा था और उन्होंने टीम को तेज शुरुआत भी दिलाई. ब्रैंडन किंग ने 13 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. कप्तान पूरन ने 9 गेंदों पर 19 रन बनाए. रोवमैन पॉवेल ने 7 गेंदों पर 22 रन बनाए. लेंडल सिमंस ने 54 रनों की पारी खेली लेकिन इसके लिए उन्होंने 31 गेंद खेली, जो कि इस फॉर्मेट के हिसाब से धीमी पारी है. यही पारी नॉर्दर्न वॉरियर्स को 127 रनों तक पहुंचा पाई, नहीं तो ये टीम 150 रन भी बना सकती थी.








Source link