Tata Nexon EV को लॉन्च हुए एक साल पूरा हुआ , जानिए कितनी यूनिट हुई सेल– News18 Hindi

Tata Nexon EV को लॉन्च हुए एक साल पूरा हुआ , जानिए कितनी यूनिट हुई सेल– News18 Hindi


नई दिल्ली. टाटा मोर्ट्स की Nexon EV को गुरुवार को लॉन्च हुए पूरा एक साल हो गया. टाटा मोर्ट्स ने इस कार को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था. इस दौरान टाटा ने Nexon EV की 3 हजार यूनिट पूरे देश में सेल की है. आपको बता दें इस समय देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए सरकार जोर दे रही है. ऐसे में Nexon EV के आंकड़े बताते है कि लोगों में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति आकर्षण बढ़ा है. टाटा मोर्ट्स ने Nexon EV को तीन वेरिएंट XM, XZ+ और XZ+ में लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.99 लाख रुपये तक जाती है. आइए जानते है Tata Nexon EV के बारे में…

Tata Nexon के फीचर्स- Tata Nexon EV देश की पहली स्वदेशी तौर पर विकसित इलेक्ट्रिक SUV है. यह एक संचालित सनरूफ (Sunroof), लेदर (Leatherette) सीट, फॉलो-मी-होम (Follow-me-home) फीचर के साथ ऑटो हेडलैंप (Headlamps), शानदार ऑडियो प्रदर्शन के लिए 7-इंच के हरमन (Harman) इंफोटेनमेंट (Infotainment) सिस्टम और 7-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट (Instrument) क्लस्टर (Cluster) के साथ आती है.

यह भी पढ़ें: Maruti, Tata और Renault की 5 लाख रुपये के बजट में मिलने वाली 5 बेहतरीन कार, जानें सबकुछ

Tata Nexon में सेफ्टि फीचर्स- इलेक्ट्रिक एसयूवी दुर्घटनाओं के दौरान रहने वालों की सुरक्षा के लिए दोहरी एयरबैग (airbags), एबीएस विद ईबीडी (ABS with EBD), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल (Corner Stability Control) और एक मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर जैसे सुरक्षा उपकरणों से लैस है. कार में एक IP67 कंप्लेंट (Compliant) बैटरी और मोटर भी है जो वाहन को बाढ़ वाली सड़कों या अत्यधिक धूल भरी परिस्थितियों में वाहन चलाने की अनुमति देती है. कंपनी के अनुसार, Tata Nexon EV का परीक्षण भारत में सबसे कठिन इलाकों में 10 लाख किमी तक किया गया है, जिसमे उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित, कच्ची सड़कों, खड़ी ढालों और अत्यधिक खराब मौसम की स्थिति भी शामिल है.

फास्ट चार्जिंग की सुविधा- Tata Nexon EV में कंपनी फास्ट (fast) चार्जिंग (charging) क्षमता होने का दावा करती है और इसके अनुसार CCS2 फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 0-80 प्रतिशत से चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता है. ग्राहकों को एक मुफ्त होम चार्जर इंस्टॉलेशन (Installation) और 24×7 आपातकालीन चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. टाटा मोटर्स को टाटा पावर के साथ साझेदारी करके भारत में सबसे बड़े सार्वजनिक चार्जिंग नेटवर्क का लाभ मिलता है. इसके अलावा बैटरी पर 8 साल/1.60 लाख किमी की वारंटी है.

यह भी पढ़ें: 2021 Tata Safari: यहां देखें टेस्ट ड्राइव फीचर्स, केबिन डिजाइन और सभी प्रीमियम लुक्स

360-Degree Approach – यह वह जगह है जहां भारत ऑटोमेकर Tata Nexon EV की सफलता में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. Tata Motors, टाटा पावर, Tata Chemicals, Tata Autocomp, Tata Motors Finance और Croma सहित अन्य टाटा समूह की कंपनियों के साथ मिलकर “टाटा यूनीवर्स” (Tata Universe) नामक ई-मोबिलिटी (E-mobility) पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) बनाने का काम कर रही है. इसके अन्य विकल्प के रूप में उपभोक्ताओं को कई ई-मोबिलिटी (E-mobility) सेवाओं तक पहुंच प्राप्त होती है जिनमें चार्जिंग सुविधा, रिटेल (Retail) अनुभव और वित्तपोषण शामिल हैं.

Tata Nexon की कीमत- 13.99 लाख रुपये से 16.25 लाख रुपये के बीच की कीमत वाली Tata Nexon EV ने Hyundai Kona EV और MG ZS EV से कम दाम निर्धारित काराए है. यह मूल्य टैग (Tag) नियमित रूप से Tata Nexon की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक है इसलिए जो लोग पर्यावरण के लिए वास्तव में कुछ करना चाहते हैं, उन्हें अधिक कीमत चुकानी होगी.





Source link