BBL 2020: बेन लॉगलिन ने लपका हैरतअंगेज कैच (साभार-बेन लॉगलिन इंस्टाग्राम)
बिग बैश लीग 2020-21 (Big Bash League 2020-2021) के एलिमिनेटर मैच में ब्रिसबेन हीट के तेज गेंदबाज बेन लॉगलिन (Ben Laughlin) ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज माइकल नेसर का हैरतअंगेज कैच पकड़ा, वीडियो वायरल
- News18Hindi
- Last Updated:
January 29, 2021, 3:57 PM IST
बेन लॉगलिन ने ये बेमिसाल कैच 18वें ओवर में मार्नस लाबुशेन की गेंद पर लपका. लाबुशेन की फुलटॉस गेंद पर माइकल नेसर ने मिडविकेट पर ऊंचा शॉट लगाया. वहां पर बेन लॉगलिन तैनात थे. गेंद उनसे दांई ओर जा रही थी और उसकी ओर भागे. गेंद उनसे थोड़ा दूर थी और इसी बीच लॉगलिन ने डाइव लगाकर एक हाथ से गेंद को लपक लिया. लॉगलिन का ये कैच देख गेंदबाज मार्नस लाबुशेन को विश्वास नहीं हुआ और वो मैदान पर खुशी के मारे नाचने लगे. लॉगलिन के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. महान फील्डर रहे जॉन्टी रोड्स भी इस कैच को देखकर बेहद खुश होंगे. बता दें बेन लॉगलिन भले ही एक गेंदबाज हों लेकिन वो एक बेहतरीन फील्डर भी हैं. बिग बैश लीग के पिछले सीजन में भी उन्होंने बेहतरीन कैच लपका था. लॉगलिन ने 9 आईपीएल मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 10 विकेट लिये हैं. लॉगलिन का इकॉनमी रेट 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा है और वो पिछले दो सालों से आईपीएल नहीं खेले हैं.
Super Smash 2021: केन विलियमसन ने ठोका ताबड़तोड़ अर्धशतक, आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जिताया मैच
INCREDIBLE BEN LAUGHLIN! @BKTtires | #BBL10 pic.twitter.com/NfDjV0wlds
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 29, 2021
लाबुशेन की जबर्दस्त गेंदबाजी
इससे पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिमिनेटर मुकाबले में 20 ओवर में महज 130 रन ही बनाए. एडिलेड को सबसे ज्यादा नुकसान पार्ट टाइम लेग स्पिनर मार्नस लाबुशेन ने पहुंचाया. लाबुशेन ने 3 ओवर में महज 13 रन देकर 3 विकेट लिये. लाबुशेन ने कप्तान ट्रेविस हेड, फिलिप सॉल्ट और माइकल नेसर को आउट किया. इसके अलावा लाबुशेन ने वेदरेल्ड को भी रन आउट किया.