Bhopal: दिल्ली हिंसा मामला- शशि थरूर सहित पत्रकारों पर FIR, 16 थानों में शिकायत

Bhopal: दिल्ली हिंसा मामला- शशि थरूर सहित पत्रकारों पर FIR, 16 थानों में शिकायत


भोपाल. कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे सहित कई पत्रकारों पर भोपाल के 16 अलग-अलग थानों में राजद्रोह के मामले दर्ज हुए हैं. मामले की FIR मिसरोद थाने में दर्ज हो गई है. इन सभी पर सार्वजनिक शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, कैलाश नगर के संजय रघुवंशी ने पुलिस में यह शिकायत की है. संजय बताते हैं कि वे खुद भी किसान हैं. उनके मुताबिक, कांग्रेस मंत्री थरूर सहित कई पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तथ्य प्रसारित किए. इससे शांति भंग हुई. बताया जाता है कि ट्विटर पर शशि थरूर ने किसान आंदोलन को लेकर गलत ट्वीट किए थे. इससे उन्होंने किसानों को भड़काने का काम किया.

नोएडा में भी दर्ज हुआ मामला

बता दें, नोएडा सेक्टर-20 थाने में भी इन सभी के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज हुआ. इसमें सभी आठों लोगों को 26 जनवरी को लाल किले पर हुए उपद्रव के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दंगा भड़काने, हिंसा फैलाने की धाराओं के तहत भी आरोपी बनाया गया है.ये है पूरा मामला
दिल्ली में 26 जनवरी को हुए बवाल के दौरान एक किसान की मौत हो गई थी. आंदोलनरत किसानों ने आरोप लगाया था कि किसान की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है. इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ, लेकिन किसान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हुआ. इसके मुताबिक, किसान की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि ट्रैक्टर के पलटने से आई चोटों के कारण हुई थी.

इस शख्स ने की पहल

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में हुई हिंसा से आहत होकर नोएडा के अर्पित मिश्रा ने सेक्टर 20 , पुलिस कमिश्नरेट , नोएडा पर एक अभियोग संख्या 76/21  धारा 153a , 153b , 295a 298 ,504 ,506 ,505 ,124a ,34 ,120 बी  भा द वि व 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया. उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे, परेशनाथ, अनंतनाथ, विनोद के जोसेफ सहित कुछ अन्य व्यक्तियों पर मामले दर्ज कराए. मिश्रा ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया हैं की इन लोगों के द्वारा जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण तरीके से जनता को गुमराह करने वाले, जातीय व सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले तथा उकसाने वाले कार्य व खबरें प्रसारित की गईं.





Source link