Bullet Train project: एलएंडटी को मिला बुलेट ट्रेन परियोजना में 2500 करोड़ रुपये का ठेका, जानें सबकुछ Bullet Train project: L&T awarded Rs 2500 crore contract for bullet train project, know everything– News18 Hindi

Bullet Train project: एलएंडटी को मिला बुलेट ट्रेन परियोजना में 2500 करोड़ रुपये का ठेका, जानें सबकुछ Bullet Train project: L&T awarded Rs 2500 crore contract for bullet train project, know everything– News18 Hindi


नई दिल्ली. कंस्ट्रक्शन इंजीनियर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना (Bullet Train project) के लिए 2,500 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है. इस ठेके के तहत लार्सन एंड टुब्रो को 28 पुलों के निर्माण, संयोजक और पेंट सहित परिवहन का काम करना होगा. L&T की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी को दो मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के दो पैकेजों से एक महत्वपूर्ण ठेका मिला है. आपको बता दें मुंबई-अहमदाबाद के बीच देश का पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. 

देश का पहला बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट- यह देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना है. मुंबई-अहमदाबाद के 508.17 किमी लंबे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का 155.76 किमी हिस्सा महाराष्ट्र में, 348.04 किमी गुजरात में और 4.3 किमी दादरा एवं नगर हवेली में है. इस परियोजना की लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है. जिसमें से जापान इंटरनेशनल को ऑपरेशन एजेंसी 81 फीसदी फाइनेंस कर रही है.

यह भी पढ़ें: इकोनॉमिक सर्वे पर नजर आ रहा कोरोना का पूरा असर! कवर पेज पर की गई है आपदा में अवसर की बात, देखें Pics

इस परियोजना में 90 हजार लोगों को मिलेगा रोज़गार- मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ समझौता किया था. आपको बता दें 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के दौरान करीब 90 हजार लोगों को रोज़गार मिलेगा. वहीं इस ट्रेक के पूरा हो जाने के बाद इसपर 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से देश की पहली बुलेट ट्रेन चलेगी.

यह भी पढ़ें: मिलिए CEA कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन से, जिन्होंने बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे किया तैयार

मुंबई-अहमदाबाद रेल कॉरिडोर की सफलता के बाद दिल्ली – अहमदाबाद, दिल्ली-अमृतसर, वाराणसी-हावड़ा, दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-हैदराबाद, मुंबई-नागपुर सहित साल और हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनाने की योजना है.





Source link