India vs England: अजिंक्य रहाणे भारत के लिए 69 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के पास इस दौरान सबसे अधिक रन के मामले में एमएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ने का मौका होगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 29, 2021, 12:12 PM IST
32 साल के अजिंक्य रहाणे ने अब तक 69 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 42.58 की औसत से 4471 रन बना चुके हैं. इसमें 12 शतक भी शामिल हैं. रहाणे यदि इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज में 406 रन बना लेते हैं तो वे एमएस धोनी से आगे निकल जाएंगे. धोनी ने 90 टेस्ट मैच में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए थे.
पॉली उमरीगर को भी छोड़ सकते हैं पीछे
अजिंक्य रहाणे 8 साल के टेस्ट करियर में 12 शतक लगा चुके हैं. अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ एक भी शतक लगाते हैं तो सबसे अधिक शतक के मामले में पॉली उमरीगर और मुरली विजय को पीछे छोड़ देंगे. इन दोनों के नाम भी 12-12 टेस्ट शतक हैं. रहाणे यदि भारत-इंग्लैंड सीरीज में 2 शतक लगाते हैं तो वे गुंडप्पा विश्वनाथ (14) की बराबरी भी कर लेंगे.यह भी पढ़ें: India vs England: रॉरी बर्न्स होटल के कमरे में कर रहे हैं शैडो बल्लेबाजी, 150 दिनों से मैदान से हैं दूर
यह भी पढ़ें: IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने चुने विदेशी खिलाड़ी, जिन पर लग सकती है बड़ी बोली
मेलबर्न में लगाया था शतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे एकमात्र भारतीय थे, जिन्होंने शतक लगाया था. भारत ने उनके इस शतक की मदद से ही मेलबर्न में दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी की थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया से चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी.