IND vs ENG Tests Series: Chennai में सभी अंपायर्स भारतीय होंगे, ICC ने जारी की लिस्ट

IND vs ENG Tests Series: Chennai में सभी अंपायर्स भारतीय होंगे, ICC ने जारी की लिस्ट


नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs ENG) के बीच होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में होगी, इसके लिए आईसीसी (ICC) ने अंपायर नियुक्त कर दिए हैं. 

सभी अंपायर्स भारतीय 

अनिल चौधरी (Anil Chaudhary), वीरेंद्र शर्मा (Virender Sharma) और नितिन मेनन (Nitin Menon) पहले 2 टेस्ट में अंपायरिंग करेंगे, ये दोनों मैच चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा. मेनन आईसीसी इलीट पैनल में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: पत्नी रितिका के साथ क्वारंटीन हुए रोहित शर्मा, होटल से शेयर की तस्वीर

कोरोना की वजह से फैसला

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के सभी मैचों के लिए घरेलू टीम के मैच अधिकारियों को मंजूरी दी है.  

2 अंपायर करेंगे टेस्ट डेब्यू

अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) और वीरेंद्र शर्मा (Virender Sharma) अपने टेस्ट अंपायरिंग करियर की शुरुआत करेंगे. चौधरी को 20 वनडे और 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच का तजुर्बा है, वहीं शर्मा ने 2 वनडे और इकलौते टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग की है.

 

आखिरी 2 टेस्ट में कौन होंगे अंपायर?

आईसीसी (ICC) ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए अंपायर्स की लिस्ट जारी नहीं की है. ये दोनों टेस्ट अहमदाबाद (Ahmedabad) के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में खेले जाएंगे. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से जबकि चौथा और आखिरी टेस्ट 4 मार्च से खेला जाएगा. 
(इनपुट-भाषा)





Source link