इंदौर में 2 तस्कर गिरफ्तार, जिंदा कारतूस मिले
इंदौर क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्करो की एक गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार और जिंदा कारतूस जब्त किये है. इंदौर क्राइम ब्रांच पिछले लम्बे समय हथियार तस्करों पर कार्यवाही करती है. बीते सालों में सर्वाधिक पांच सो से अधिक हथियार पकड़ने के रिकॉर्ड तक इंदौर क्राइम ब्रांच के नाम है. लेकिन इन कार्यवाही में अक्सर पुलिस के हाथ सिर्फ हथियार ही लगते थे. तस्कर हथियारों की तस्करी ही करते थे. बदमाशों के लिए अक्सर कारतूस की मांग रहती थी, जो की आसानी से मुहैया नही पाते थे.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक रिश्वत लेते गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भोपाल में पदस्थ सहायक संचालक एचबी सिंह पर छापेमार कार्रवाई की. सिंह को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. सतपुड़ा भवन के मुख्य द्वार पर यह कार्रवाई की गई. सिंह ने फॉरेन स्टडी के लिए छात्रवृत्ति जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त सलील शर्मा ने बताया कि वल्लभ पाटीदार निवासी मेहगांव थाना धामनोद जिला धार से उसके पुत्र हेमंत पाटीदार की फॉरेन स्टडी के लिए स्वीकृत छात्रवृत्ति के लिए सिंह ने रिश्वत मांगी थी. हेमंत का चयन एरिजोना यूनिवर्सिटी फिनिक्स सिटी अमेरिका के लिए हुआ था. स्वीकृत छात्रवृत्ति के भुगतान एवं उसमें पांच हजार डॉलर की वृद्धि करने के बदले सिंह ने पहले दो लाख रुपये की मांग की.