T10 League: एविन लुईस ने एक ओवर में लगाए 5 छक्के, सिर्फ 9 गेंदों में बना डाले 50 रन!

T10 League: एविन लुईस ने एक ओवर में लगाए 5 छक्के, सिर्फ 9 गेंदों में बना डाले 50 रन!


T10 League: एविन लुईस ने 16 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए (साभार-एविन लुईस इंस्टाग्राम)

Maratha Arabians vs Delhi Bulls: दिल्ली बुल्स ने एविन लुईस (Evin Lewis) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मराठा अरेबियंस को हराया


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 29, 2021, 10:12 PM IST

नई दिल्ली. अबु धाबी में चल रही टी10 लीग में एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की धमक दिखाई दे रही है. शुक्रवार को बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुईस ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. दिल्ली बुल्स की ओर से खेल रहे एविन लुईस (Evin Lewis) ने मराठा अरेबियंस (Maratha Arabians vs Delhi Bulls) के खिलाफ महज 16 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए. एविन लुईस ने अपनी पारी में 7 छक्के और 2 चौके लगाए. मतलब लुईस ने 55 में से 50 रन छक्के-चौकों से ही बना डाले.

एविन लुईस ने मराठा अरेबियंस के गेंदबाज मुख्तार अली की जमकर धुनाई की. पांचवां ओवर फेंकने आये मुख्तार के एक ही ओवर में एविन लुईस ने 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. एविन लुईस ने मुख्तार की पहली दो गेंदों पर छक्का लगाया, इसके बाद मुख्तार की तीसरी गेंद पर एविन लुईस ने 2 रन बनाए. इसके बाद लुईस ने अगली तीन गेंदों पर 3 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने मैच 5 ही ओवर में जीत लिया. लुईस ने मुख्तार के ओवर में 33 रन बटोरे.

दिल्ली बुल्स को मराठा अरेबियंस ने 88 रनों का लक्ष्य दिया था. मराठा की ओर से कप्तान मोसाद्देक हुसैन ने 35 रनों की पारी खेली थी. टी10 लीग के हिसाब से ये स्कोर काफी छोटा था और एविन लुईस ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इस स्कोर को महज 30 गेंदों में हासिल कर लिया.

दिल्ली बुल्स की ओर से फिडेल एडवर्ड्स और अमाद बट्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी की. बट्ट ने 2 ओवर में सिर्फ 7 रन खर्च कर 1 विकेट लिया वहीं एडवर्ड्स ने 2 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाया.








Source link