राजस्व बढ़कर 75,653.79 करोड़ रुपये रहा
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि समान तिमाही के दौरान उसका कुल राजस्व साल भर पहले के 71,676.07 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 75,653.79 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें- Economic Survey 2021: चीन से भी तेज़ दौड़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण की 5 प्रमुख बातें
कंपनी को एकल आधार (Standalone Basis) पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 638.04 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. एक साल पहले की अवधि में यह 1,039.51 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि इस दौरान एकल आधार पर राजस्व 10,842.91 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 14,630.60 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी की लग्जरी कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) को इस दौरान 43.9 करोड़ पाउंड का प्री टैक्स प्रॉफिट हुआ. यह लाभ साल भर पहले की समान तिमाही में 12.1 करोड़ पाउंड था.
ये भी पढ़ें- Economic Survey: संसद में आर्थिक सर्वे पेश, FY 2021-22 के लिए 11 फीसदी आर्थिक ग्रोथ का अनुमान
फेस्टिवल सीजन में अच्छी डिमांड के कारण अच्छा परफॉर्मेंस
टाटा मोटर्स के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर गुंटेर बुशेक ने कहा, ”फेस्टिवल सीजन में अच्छी डिमांड के कारण पैसेंजर कार का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. पैसेंजर व्हीकल की ग्रोथ पिछली 33 तिमाहियों के मुकाबले सबसे ज्यादा रही है.”