हरभजन सिंह ने चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की है.(PC- Harbhajan Singh Instagram)
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके रहते हुए बाकी बल्लेबाज अपना स्वाभाविक प्रदर्शन कर सकते हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
January 30, 2021, 6:39 AM IST
पुजारा ने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे (2018-19) पर तीन शतक बनाए थे. इस बार वह शतक बनाने से चूक गए लेकिन भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज रहे. सिडनी और ब्रिसबेन टेस्ट में उनकी पारी बेशकीमती थी. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा ने तीन अर्धशतक बनाए और ये तीनों निर्णायक मोड़ पर आए. ब्रिसबेन टेस्ट में पुजारा की 56 रनों की पारी ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत को अपना स्वाभाविक खेल खेलने और 328 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. हरभजन को लगता है कि यही पुजारा की बेस्ट क्वॉलिटी है.
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में हरभजन ने कहा, “पिछली सीरीज में भी वह शानदार थे. उनका अर्धशतक काफी महत्वपूर्ण था. उन्होंने एक छोर को संभाले रखा और बाकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए आते गए. वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कि बहुत बहुत महत्वपूर्ण हैं, मैं उनको हमेशा अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन रखूंगा क्योंकि वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके रहते हुए बाकी बल्लेबाज अपना स्वाभाविक प्रदर्शन कर सकते हैं और जो भी लक्ष्य हो उसको हासिल कर सकते हैं.”
यह भी पढ़ें:ऐसा ही चलता रहा तो मानसिक तौर पर बीमार हो जाएंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा, रहाणे जैसे क्रिकेटर!
कभी खाना खरीदने के लिए नहीं थे पैसे, अब ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुआ सेलेक्शन
पुजारा ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 33.88 की औसत से 271 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 29.2 का रहा लेकिन उन्होंने 928 गेंदें खेली. ऑस्ट्रेलिया में पिछले दौरे पर उन्होंने तीन शतकों की बदौलत 523 रन बनाए थे. पुजारा की पारियों की बदौलत भारत लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराने में सफल रहा.