Abu Dhabi T10 league: इंग्लैंड के टॉम बैंटन ने खेली विस्फोटक पारी, टीम को सिर्फ 43 गेंदों में जिताया

Abu Dhabi T10 league: इंग्लैंड के टॉम बैंटन ने खेली विस्फोटक पारी, टीम को सिर्फ 43 गेंदों में जिताया


इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टॉम बैंटन (BBL/Twitter)

Pune Devils vs Qalandars: क्लंदर्स ने टॉम बैंटन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पुणे डेविल्स को हराया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 30, 2021, 9:55 AM IST

नई दिल्ली. अबु धाबी में चल रही टी10 लीग में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टॉम बैंटन (Tom Banton) ने ताबड़तोड़ पारी खेली है. क्लंदर्स (Qalandars) के सलामी बल्लेबाज बैंटन की 45 रनों की पारी की बदौलत पुणे डेविल्स (Pune Devils) को नौ विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे डेविल्स ने टॉम कोहलर-कैडमोर के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में दो विकेट खोकर 107 रन बनाए. क्लंदर्स की ओर से बैंटन के अलावा शरजील खान ने 28* और सोहेल अख्तर ने 33* रनों की पारी खेली. क्लंदर्स ने सिर्फ 7.1 ओवर में 108 रन बनाकर जीत दर्ज की.

क्लंदर्स की टीम ने पहली 20 गेंदों में 52 रन जोड़े. इसमें बैंटन ने 18 गेंदों में चार चौके और इतने ही छक्कों की बदौलत 45 रन बनाए थे. दिलचस्प बात यह है कि हाल में ही बैंटन ने कहा था कि देश की टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिये लाल गेंद के घरेलू क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं. बैंटन इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं. आईपीएल ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है. हालांकि उनके फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगाने से नहीं चूकेगी.

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बैंटन ने इंग्लैंड के छह वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टी20 क्रिकेट में बैंटन का स्ट्राइक रेट 152.40 का है. उन्होंने 42 टी20 मैचों में एक शतक और आठ अर्धशतक की बदौलत 1111 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 100 रहा है.

यह भी पढ़ें:हरभजन सिंह इस भारतीय बल्लेबाज से बेहद प्रभावित, कहा-हमेशा रखूंगा ऑल-टाइम XI में

कभी खाना खरीदने के लिए नहीं थे पैसे, अब ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुआ सेलेक्शन

एक अन्य मुकाबले में दिल्ली बुल्स ने एविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मराठा अरेबियंस को हराया. दिल्ली बुल्स की ओर से खेल रहे एविन लुईस ने मराठा अरेबियंस के खिलाफ महज 16 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए. एविन लुईस ने अपनी पारी में 7 छक्के और 2 चौके लगाए. दिल्ली बुल्स को मराठा अरेबियंस ने 88 रनों का लक्ष्य दिया था.  बुल्स ने यह मैच 5 ही ओवर में जीत लिया.








Source link