BBL 10: मिचेल मार्श गलत अंपायरिंग के शिकार, भड़क गए बेन स्टोक्स (साभार-स्टोक्स-मार्श इंस्टाग्राम)
पर्थ स्कॉर्चर्स के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) क्वालिफायर मुकाबले में महज 2 रन बनाकर आउट हुए, अंपायर ने उन्हें गलत आउट दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 30, 2021, 10:02 PM IST
पर्थ स्कॉर्चर्स की बल्लेबाजी के दौरान मिचेल मार्श क्रीज पर थे. 13वां ओवर फेंक रहे बाएं हाथ के गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने मार्श को लेग साइड पर बेहद वाइड गेंद फेंकी. जिसपर मार्श ने बल्ला चलाया. गेंद उनके बल्ले से काफी दूर थी लेकिन गेंदबाज और कीपर ने जबर्दस्त अपील की और अंपायर ने भी आनन-फानन में उन्हें आउट दे दिया. अंपायर का ये फैसला देख मिचेल मार्श दंग रह गए. उन्होंने नाखुशी जताते हुए पैवेलियन की ओर रुख किया. मिचेल मार्श पर्थ के मैच विनर माने जाते हैं लेकिन अंपायर के गलत फैसले की वजह से वो 2 ही रन बना सके. नतीजा उनकी टीम 20 ओवर में 167 रन बना पाई और 9 विकेट से मैच हार गई.
खराब अंपायरिंग पर बेन स्टोक्स-स्टुअर्ट ब्रॉड भड़के
मिचेल मार्श को गलत आउट देने के बाद सोशल मीडिया पर बिग बैश लीग में अंपायरिंग के स्तर पर सवाल खड़े होने लगे. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों इतनी बड़ी लीग में डीआरएस का इस्तेमाल नहीं हो रहा है.
Village.♂️♂️ ♂️♂️ pic.twitter.com/BM113lceYj
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 30, 2021
स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट किया, ‘वो वहां पागल है. अपने बेस्ट खिलाड़ियों को इस तरह खोना बुरा लगता है. क्या हमें सभी मुकाबलों में डीआरएस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?’

बेन स्टोक्स खराब अंपायरिंग से निराश
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ट्वीट कर लिखा, ‘डीआरएस अंपायरों को गलत साबित करने के लिए नहीं है. धरती पर आखिर डीआरएस का इस्तेमाल हो ही क्यों रहा है. इस तरह की चीजों को होते देखना बेहद निराशाजनक है, जबकि इसका आसान इलाज आपके पास है.’