भोपाल. मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में आज थोक तबादले कर दिए गए. सरकार ने 12 आईपीएस अफसरों को बदल दिया है.इसी के साथ 34 डीएसपी का प्रमोशन के साथ तबादला कर दिया गया है. प्रदेश के 20 एएसपी का भी ट्रांसफर किया गया. इनके साथ 12 डीएसपी भी बदले गए. गृह विभाग ने सभी का तबादला आदेश जारी कर दिया है.
3:35 pm (IST)
उज्जैन के थाना चिमंगज क्षेत्र अंतर्गत आज पुलिस व निगम की संयुक्त टीम ने तीन दर्जन से अधीक संगीन अपराधों में पंजीबद्ध अपराधी दिनेश उर्फ शाहरुख अंडा के अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया. निगम, पुलिस व राजस्व के आधिकरियो जिले में हुए शराब कांड के बाद से लगातार कार्यवाइयों को अंजाम देते आ रहे है. दरअसल विगत दिनों जिले में हुए झिंझर शराब कांड के बाद से सरकार एक्शन में है. सरकार ने गुंडे माफियाओं को खत्म करने का प्रण लिया है.
3:16 pm (IST)
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. कक्षा 10वी की परीक्षाएं 30अप्रैल से 15अप्रैल तक चलेंगी. कक्षा12वी की परीक्षाएं 1मई से 18मई तक चलेंगी.
2:42 pm (IST)
भोपाल में एक युवक ने अपनी 23 वर्षीय गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो और वीडियो वायरल कर दिए. दरअसल युवती ने अपनी तरफ से रिश्ता तोड़ दिया था और युवक से बात करना बंद कर दी थी. इसी बात से नाराज होकर बॉयफ्रेंड ने इस हरकत को अंजाम दिया. युवती ने बताया कि वीडियोकॉल के दौरान वह बॉयफ्रेंड के लिए कई बार न्यूड भी हुई. शातिर बॉयफ्रेंड वीडियोकॉल के दौरान अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को रिकॉर्डिंग मोड पर रखता था. इस तरह उसने युवती के कई न्यूड फोटो और वीडियो सेव कर लिए थे, जो बाद में वायरल कर दिए. पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
2:32 pm (IST)
किसान कल्याण योजना के तहत सीएम शिवराज ने सागर के 20 लाख किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की है. उन्होंने कहा कि सागर आगे बढ़ेगा. कांग्रेस ने धोखा दिया. हम विश्वास टूटने नहीं देंगे.
2:22 pm (IST)
इंदौर के भय्यू महाराज की मौत के मामले में शुक्रवार को उनकी दूसरी पत्नी आयुषी ने कोर्ट में बयान दर्ज करवाए. पारिवारिक, शारीरिक परेशानी के चलते वह बयान देने नहीं आ रही थीं. आयुषी ने पुलिस की ओर से दिए बयान में कहा- शरद, पलक और विनायक आए दिन महाराज पर दबाव बनाते थे. उन्हें धोखे में रख दवा भी दिया करते थे. मौत से पहले इन लोगों ने महाराज से सुसाइड नोट लिखवा लिया था. पलक भी महाराज को धमकी देती कि मेरी जरूरत और मांग पूरी नहीं की तो वीडियो बनाकर वायरल कर दूंगी. दाती महाराज जैसा बदनाम कर दूंगी. महाराज से डेढ़ से 2 लाख रुपए महीना तक ऐंठ लेते थे.
2:02 pm (IST)
कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी के चलते बीजेपी के लिए असंतुष्टों को संभालना लगातार मुश्किल होता जा रहा है. मंत्री बनने से वंचित रहे पार्टी के कई वरिष्ठ विधायक अब पार्टी के अंदर अपनी नाराजगी जताने से भी परहेज नहीं कर रहे. ऐसे में शिवराज सरकार उन्हें कोऑपरेटिव बैंकों में एडजस्ट करने की तैयारी कर रही है. सरकार ने प्रदेश में को-ऑपरेटिव सोसायटी संशोधन लागू कर दिया है. इससे सांसदों और अध्यक्षों को इनका अध्यक्ष बनाया जा सकेगा.
1:29 pm (IST)
सोनू सूद ने वीडियो में नगर निगम और सरकार का नाम लिए बिना यह कहा कि इंदौरवासी भाई बहनों से गुजारिश करूंगा कि मैंने कल एक खबर देखी. जहां बुजुर्गों को इंदौर शहर सीमा से बाहर रखने का प्रयत्न किया गया. उन्होंने कहा मैं और आप सब मिलकर इन्हें छत देने की कोशिश करना चाहिए. मैं बुजुर्गों को उनका हक दिलाना चाहता हूं और उनके सिर पर छत दिलाना चाहता हूं. उनके खाने पीने का प्रबंध औऱ ध्यान रखने की कोशिश करना चाहता हूं लेकिन यह सब कुछ इंदौरवासियों के बिना मुश्किल है.
1:03 pm (IST)
कृषि कानूनों के विरोध में जबलपुर में संयुक्त किसान मोर्चे का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है. किसानो के समर्थन में दीनदयाल चौक से लेकर शहीद स्मारक तक जाएगा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा और प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में किसान संगठनों के साथ कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं.
12:40 pm (IST)
दतिया में ठंड का सितम जारी है. आज न्यूनतम तापमान रहा 3.4 डिग्री,अधिकतम तापमान रहा 19.8 डिग्री,तंज से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं लोग. वहीं प्रदेश में शुक्रवार को अलग-अलग मौसम देखने को मिले. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, दमोह सहित पश्चिमी प्रदेश के 8 जिलों में कोल्ड डे रहा. वहीं, ग्वालियर, खजुराहो सहित उत्तरी हिस्से में कोहरा छाया रहा. जबकि छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट सहित पूर्वी हिस्से में मावठा बरसा. शनिवार को भी भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाकों में ऐसी ही ठंड पड़ने की संभावना है.
LOAD MORE
भोपाल. प्रदेश में शुक्रवार को अलग-अलग मौसम देखने को मिले. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, दमोह सहित पश्चिमी प्रदेश के 8 जिलों में कोल्ड डे रहा. वहीं, ग्वालियर, खजुराहो सहित उत्तरी हिस्से में कोहरा छाया रहा. जबकि छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट सहित पूर्वी हिस्से में मावठा बरसा.