PAK VS SA: पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज को टी20 टीम से बाहर रखा. (फोटो- @babarazam258)
मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमेटी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 31, 2021, 5:55 PM IST
पीसीबी ने कहा था कि सभी खिलाड़ियों को तीन फरवरी तक टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शामिल होना होगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज11 फरवरी से शुरू होगी. हफीज पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हैं और अभी यूएई में टी10 लीग में खेल रहे हैं. उन्होंने पीसीबी से आग्रह किया था कि उन्हें तीन फरवरी की समय सीमा के बाद लाहौर में टीम से जुड़ने की इजाजत दी जाए.
हफीज को बाहर करने पर चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम की दलील
मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा, ‘दुर्भाग्य से स्थिति ऐसी है कि प्रत्येक खिलाड़ी को तीन फरवरी को जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण से जुड़ना होगा, अगर खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो इसका मतलब है कि वह उपलब्ध नहीं है.’ चयनकर्ताओं ने आसिफ अली को एक बार फिर टीम में वापसी का मौका दिया है. वह भी यूएई में टी10 लीग में खेल रहे हैं लेकिन वसीम ने कहा कि वह तीन फरवरी की समय सीमा से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.चयनकर्ताओं ने हाल में खराब प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमां और तेज गेंदबाज वहाब रियाज को टीम से बाहर कर दिया है. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीनों टी20 मुकाबले लाहौर में 11, 13 और 14 फरवरी को खेले जाएंगे.
टीम इस प्रकार है:
बाबर आजम (कप्तान), हैदर अली, खुशदिल शाह, हुसैन तलत, दानिश अजीज, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, जफर गौहर, फहीम अशरफ, आमिर यमीन, अमद बट, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, मोहम्मद हसनेन, हसन अली, उस्मान कादिर और जाहिद महमूद. (भाषा के इनपुट के साथ)