दुनिया की नंबर वन कंपनी बनी टोयोटा- जापान की जानीमानी कार निर्माता कंपनी Toyota Motor Corp ने इस साल विश्व में सबसे ज्यादा कार बेचने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले ये खिताब जर्मनी की कार निर्माता कंपनी Volkswagen के पास था. आपको बता दें Volkswagen पिछले 5 साल से विश्व की नंबर वन कार विक्रेता कंपनी बनी हुई थी. जिससे ये खिताब हाल ही में जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोर्ट्स ने हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: 251 से 500cc के सेगमेंट में Royal Enfield बनी बेस्ट सेलर, लोगो कि पहली पसंद बना ये मॉडल
Toyota ने बेची इतनी कार- टोयोटा मोर्ट्स ने गुरूवार को बताया कि, इस साल उसकी बिक्री में 11.3 प्रतिशत की गिरावट आई है. ऐसे में कंपनी ने इस साल पूरे विश्व में 9 लाख 528 कारों की बिक्री की. वहीं जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen के जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो उसकी कारों की बिक्री में भी 15.2 प्रतिशत की गिरावट आई है. ऐसे में Volkswagen ने इस साल पूरे विश्व में 9 लाख 305 कारों की बिक्री की. जिसके बाद टोयोटा कारों की बिक्री के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: Hero, Bajaj और Honda की 110cc सेगमेंट में 5 बेस्ट बाइक, यहां देखें डिटेल
कोरोना की वजह से आई बिक्री में गिरावट- ऑटो कंपनियों का कहना है कि, इस साल कोरोना महामारी की वजह से कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. वहीं इस दौरान लॉकडाउन में कार बनाने के कारख़ानों को भी बंद करना पड़ा. जिसके चलते कारों के प्रोडक्शन पर भी बड़ा असर हुआ. जिससे कारों की बिक्री बुरी तरह से प्रभावित हुई.
टोयोटा को इस वजह से हुआ कम नुकसान- टोयोटा मोर्ट्स के प्रवक्ता के अनुसार कोरोना महामारी में कंपनी को यूरोप की कंपनियों की अपेक्षा कम नुकसान हुआ है. जिसकी बड़ी वजह कोरोना महामारी का यूरोप की अपेक्षा एशिया में कम प्रभाव रहना बताया जा रहा है. वहीं टोयोटा का कहना है कि, इस साल इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है. जो कि बीते वर्ष की तुलना में 3 प्रतिशत ज्यादा है.