कार सर्विस समय पर कराएं- आप हमेशा ही अपनी कार की सर्विस को डिले करते है. तो हम आपको बता दें कार की सर्विस जितनी डिले होती जाती है उसका मालेज उतना ही ज्यादा घटता जाता है. ऐसे में यदि आप अपनी कार के मालेज को बेहतर रखना चाहते है. तो निश्चित समय पर अपनी कार की सर्विस जरूर कराएं.
यह भी पढ़ें: Honda लॉन्च करने वाली है H,Ness CB500 प्रीमियम बाइक, जानें लॉन्चिंग डेट और फीचर्स
सभी टायर में हवा का प्रेशर ठीक रखें- यदि आप के कार के टायरों में हवा का प्रेशन कम रहता है. तो आपकी कार के इंजन का ज्यादा पावर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आपकी कार का इंजन ज्यादा फ़्यूल यूज करता है और आपकी कार का मालेज औसतन घट जाता है. ऐसे में यदि आप अपनी कार के मालेज को औसत से बेहतर रखना चाहते हैं. तो आपको कार के चारों टायर में हवा का प्रेशन ठीक रखना चाहिए.
कार की स्पीड रोड़ के हिसाब से मेंटेन करें- आज जब भी लंबी यात्रा पर जा रहे है तो अपनी कार की स्पीड रोड़ के हिसाब से मेंटेन करें. क्योंकि यदि आप नार्मल रोड़ पर तेज रफ्तार से कार चलाएंगे तो ट्रैफिक की वजह से आपको बार-बार ब्रेक का यूज करना पड़ेगा. जिसका सीधा असर कार के माइलेज पर पड़ता है और कार औसत मालेज से नीचे प्रफोर्म करती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Wagonr EV की कीमत हो सकती है 5 लाख रुपये! जानें फीचर्स
कार का एयर फिल्टर साफ रखें- अगर कार का एयर फिल्टर गंदा है, तो इसका सीधा असर कार की इंजन पर पड़ता है. इसका नतीजा यह होता है कि कार का इंजन तेजी से इंधन की खपत करने लगता है, जिससे कार की माइलेज घट जाती है. दरअसल इंजन के एयर फिल्टर में गंदगी, धूल या मिट्टी के कण आकर चिपत जाते हैं. इसके कारण यह जाम हो जाता है. इसलिए कार के एयर फिल्टर को हर छोटे अंतराल पर चेक कराते रहना चाहिए.