Abu Dhabi T10 league: निकोलस पूरन की तूफानी पारी, चौके-छक्कों से बना डाले 50 रन

Abu Dhabi T10 league: निकोलस पूरन की तूफानी पारी, चौके-छक्कों से बना डाले 50 रन


निकोलस पूरन नार्दन वारियर्स के कप्तान भी हैं ((फोटो साभार-nicholaspooran))

Delhi bulls vs Northern Warriors: नार्दन वारियर्स ने निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली बुल्स को मात दी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 31, 2021, 8:44 AM IST

नई दिल्ली. अबु धाबी में चल रही टी10 लीग में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने आतिशी पारी खेली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए नार्दन वारियर्स ने कप्तान पूरन और फैबियन एलन की पारियों की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में तीन विकेट खोकर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली बुल्स सात विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी. वारियर्स ने यह मैच 32 रनों से जीता.

पूरन ने खेली 54 रनों की पारी
पहले बल्लेबाजी कर रही वारियर्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. लेंडी सिमंस बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पूरन ने 21 गेंदों पर पांच और इतने ही छक्कों की बदौलत 54 रनों की पारी खेली. उन्होंने चौके-छक्कों से ही 50 रन बना डाला. उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने सिर्फ आठ गेंदों पर दो छक्के और दो चौकों की मदद से 24 और फैबियन एलेन ने 10 गेंदों पर 28 रन बनाए.

वेन पर्नेल ने झटके तीन विकेटदक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने नार्दन वारियर्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दो ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट झटके. दिल्ली बुल्स की तरफ इंग्लैंड के बल्लेबाज रवि बोपारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 15 गेंदों में 2 चौके और चार छक्कों की मदद से 36 रन बनाए. उनके अलावा बुल्स का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका.

यह भी पढ़ें:

On This Day: सचिन के शतक के बावजूद पाकिस्तान से हारा भारत, फूट-फूट कर रोए थे तेंदुलकर

यह भी पढ़ें: IND VS ENG: जोस बटलर ने कहा- भारत में जीत के लिए 600-650 रन बनाने होंगे

एक अन्य मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स ने गत चैंपियन मराठा अरेबियंस को छह विकेट से हरा दिया. अरेबियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाने के बावजूद 10 ओवर में 103 रन ही बना सकी. मोहम्मद हफीज ने 30 गेंद में नाबाद 61 रन बनाए. अब्दुल शकूर ने नाबाद 34 रन की पारी खेली. इसके जवाब में टाइगर्स की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन तेजी से रन बनाते हुए आठ ओवर में चार विकेट पर 105 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही.








Source link