बैतूल का ये शख्स ऑनलाइन सेल में ठग लिया गया.
फ्लिपकार्ट ने रिपब्लिक-डे पर सेल शुरू की थी. जिले के रितेश नामदेव इस सेल के झांसे में आ गए और ओप्पो कंपनी के M301 ब्लूटूथ का ऑर्डर दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 31, 2021, 9:05 AM IST
जानकारी के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने रिपब्लिक-डे पर सेल शुरू की थी. जिले के रितेश नामदेव इस सेल के झांसे में आ गए और ओप्पो कंपनी के M301 ब्लूटूथ का ऑर्डर दिया. रितेश ने इसका ऑनलाइन पेमेंट भी कंपनी को कर दिया. क्योंकि मार्केट में ब्लूटूथ की कीमत करीब 2000 है और ऑनलाइन सेल में इसे 875 रुपए में बेचा जा रहा था.
वो दवा भेजी जो बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं ले सकते
जब रितेश ने पार्सल खोला तो उनके होश उड़ गए. जिसकी उम्मीद वो लगा बैठे थे उसकी जगह 89 रुपए कीमत की एक दवा निकली. इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि जो दवा कंपनी ने भेजी उसे डॉक्टर की सलाह लिए बिना नहीं लिया जा सकता. ENGEL-D नाम की दवा शेड्यूल ड्रग की श्रेणी में आती है.कस्टमर केयर से जवाब मिला- आप ले सकते हैं लीगल एक्शन
रितेश ने बताया कि उन्होंने कंपनी की इस लापरवाही को लेकर कस्टमर केयर में शिकायत की है. उन्होंने भेजे गए बॉक्स को रिफंड करने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि कंपनी की तरफ से लापरवाही हुई है तो वह लीगल एक्शन भी ले सकते हैं.
युवक ने कहा- टूट रहा ग्राहकों का भरोसा
रितेश के मुताबिक फ्लिपकार्ट FLIPKART जैसी प्रतिष्ठित कंपनी की इस लापरवाही से ग्राहकों का विश्वास टूट रहा है. वे चाहते हैं कि लोग इसे लेकर जागरूक हो. उन्होंने बताया कि कंपनी अपने प्रोडक्ट को जल्दी उपलब्ध कराने के लिए आस-पास पैकिंग सेंटर तैयार करती है. इन पैकिंग सेंटरों पर इस तरह का फर्जीवाड़ा किया जाता है. कंपनी को चाहिए कि पैकिंग सेंटरों की व्यवस्था दुरुस्त करे.