फरवरी में लगने वाला है क्रिकेट का तड़का, जानिए पूरा शेड्यूल (साभार-एपी)
Full Cricket Schedule, February 2021: फरवरी महीने में क्रिकेट फैंस को जबर्दस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) के अलावा टी20 लीग्स का तड़का भी लगने वाला है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 31, 2021, 7:38 PM IST
फरवरी में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड की टीमें एक्शन में दिखने वाली हैं. साथ ही टी20 और टी10 लीग्स का तड़का भी फरवरी में लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं फरवरी महीने का पूरा क्रिकेट शेड्यूल.
टीम इंडिया और इंग्लैंड की कड़ी टक्कर
फरवरी में टीम इंडिया के फैंस की नजर इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर होगी. ये टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू होने जा रही है. दूसरा मैच भी चेन्नई में 13 फरवरी से शुरू होगा. इसके बाद तीसरा टेस्ट 24 से 28 फरवरी को खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज का रोमांच अगले महीने यानि मार्च में भी जारी रहेगा.न्यूजीलैंड में होगी ऑस्ट्रेलिया की परीक्षा
भारत से टेस्ट और टी20 सीरीज गंवाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की परीक्षा न्यूजीलैंड में होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जाना है. जिसका आगाज 22 फरवरी से हो रहा है. 25 फरवरी को दूसरा टी20 खेला जाएगा. टी20 सीरीज 7 मार्च तक चलेगी.
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत
पाकिस्तान से कराची में पहला टेस्ट गंवाने के बाद अब साउथ अफ्रीका रावलपिंडी में दूसरे मुकाबले में पलटवार चाहेगी. 4 फरवरी से पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होगा. फरवरी में ही साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान से 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है जिसका आगाज 11 फरवरी से हो रहा है. दूसरा टी20 मैच 13 और तीसरा मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश
वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से रौंदने के बाद अब फरवरी में बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 3 फरवरी से हो रहा है. दूसरा टेस्ट 11 फरवरी को खेला जाएगा.
फरवरी में टी10 और टी20 लीग्स का तड़का
फरवरी महीने में टेस्ट सीरीज के अलावा टी10 और टी20 लीग्स का तड़का भी लगने वाला है. अबु धाबी में चल रही टी10 लीग फरवरी में भी जारी रहेगी. इसका फाइनल मैच 6 फरवरी को होगा. इसके बाद 20 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग का छठा सीजन शुरू होगा. घरेलू वनडे मैचों की बात करें तो फरवरी में ही ऑस्ट्रेलिया डोमेस्टिक वनडे कप की शुरुआत होगी, जिसमें 6 टीमें आपस में भिड़ेंगी.