MP News: कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. (फाइल फोटो)
MP News: मध्य प्रदेश में मंत्रियों को जिलों का प्रभार न दिए जाने को लेकर सियासत गरम है. कांग्रेस का आरोप है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सभी जिलों पर कब्जा जमाना चाहते हैं, इसलिए भाजपा में खींचतान चल रही है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 31, 2021, 7:37 AM IST
दरअसल, मंत्रियों को जिलों का प्रभार न दिए जााने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दखल देने की मांग की थी. उसके बाद बीजेपी के ही एक पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार देने की बात कही थी. हरिशंकर खटीक ने कहा कि कार्यकर्ताओं के जरिये ही यह बात सामने आती है कि उनका प्रभारी मंत्री कौन बनेगा. हम उन्हें आश्वासन देते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जल्द ही इस बाबत कोई निर्णय लेंगे. खटीक ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का यह विशेष अधिकार है कि कौन से मंत्री को किस जिले का प्रभार देना है. उन्होंने भरोसा जताया कि सीएम इस मसले पर जल्द ही निर्णय लेंगे.
बीजेपी में मंत्रियों को जिलों का प्रभार देने को लेकर मची खींचतान को विपक्षी कांग्रेस ने एक अलग ही रूप देने की कोशिश की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता अजय यादव ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा ने जिलों को ज्योतिरादित्य सिंधिया को लीज पर दे दिया है. प्रभारी मंत्री न बनने से जिला योजना समिति का गठन नहीं हो सका है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिंधिया सभी जिलों पर कब्जा जमाना चाहते हैं. इसको लेकर भाजपा में खींचतान चल रही है और जनता इससे परेशान है.