महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.
इस अवैध संबंध ने पत्नी को इतना अंधा कर दिया कि उसने FB फ्रेंड के साथ मिलकर पति की ही हत्या कर दी.
- Last Updated:
February 1, 2021, 11:53 AM IST
गौरतलब है कि 24 जनवरी से करेली थाने के अंतर्गत आने वाले कोदसा गांव से 30 साल का स्वप्नेश गायब हो गया था. परिजनों की शिकायत पर करेली थाने में गुमशुदगी की कायमी हुई. पुलिस ने जब मामले की छान-बीन की तो उन्हें स्वप्नेश के दूर के रिश्ते के जीजा सूर्यप्रकाश पर शक हुआ. पुलिस ने जब सूर्यप्रकाश से कड़ाई से पूछताछ की तो मामले के राज परत दर परत खुलने लगे. इसके बाद करेली पुलिस आरोपी की निशानदेही पर छिंदवाड़ा जिले के हर्रई पहुंचीं और यहां के तालाब से स्वप्नेश का शव बरामद किया.
पत्नी के साथ हत्यारे ने इस तरह रची साजिश
करेली पुलिस ने बताया कि आरोपी सूर्यप्रकाश ने मृतक की पत्नी के साथ स्वप्नेश को मौत के घाट उतारने की साजिश रची. अपने एक और साथी के साथ मिलकर सूर्यप्रताप ने स्वप्नेश को पहले करेली के नेशनल हाइवे के पास बुलाया और फिर मोबाइल चार्जर की लीड से स्वप्नेश की गला घोंटकर हत्या कर दी.शव कार में रखकर कई घंटों तक घूमता रहा आरोपी
इसके बाद सूर्यप्रकाश स्वप्नेश के शव को कार में रखकर कई घंटों तक यहां-वहां घूमता रहा. और, बाद में शव को छिंदवाड़ा जिले के हर्रई में बने तालाब में फेंक दिया. शव को पानी मे फेंककर उस पर भारी पत्थर रख दिए गए, ताकि शव बाहर न आ सके. करेली पुलिस ने आरोपी पत्नी, प्रेमी सूर्यप्रकाश व उसके साथी ब्रजेश यादव को हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है.