सीहोर: महिला अधिकारी को वश में करना चाहता था TI, ऐसे करवा रहा था टोटका

सीहोर: महिला अधिकारी को वश में करना चाहता था TI, ऐसे करवा रहा था टोटका


सीहोर महिला अधिकारी पर टीआई कर रहा था टोटका.
( प्रतिकात्मक तस्वीर)

महिला नायब तहसीलदार के घर के आसपास पूरी शनिवार रात एक बोलेरो चक्कर लगाती रही. गाड़ी में सवार तीन लोग महिला अधिकारी के घर के सामने नींबू-मिर्ची और टोटके का सामान फेंक रहे थे.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 1, 2021, 9:12 AM IST

सीहोर. सीहोर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक TI ने महिला नायब तहसीलदार पर वशीकरण करने के लिए टोटके वालों का सहारा लिया. उसने बकायादा तीन लोग हायर किए और उन्हें इस काम पर लगा दिया. महिला अधिकारी की शिकायत पर तीनों को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपियों ने मास्टर माइंड का नाम पुलिस को बता दिया है.

जानकारी के मुताबिक, महिला नायब तहसीलदार के घर के आसपास पूरी शनिवार  रात एक बोलेरो चक्कर लगाती रही. गाड़ी में सवार तीन लोग महिला अधिकारी के घर के सामने नींबू-मिर्ची और टोटके का सामान फेंक रहे थे. महिला ने जब ये देखा तो इसकी शिकायत पुलिस से कर दी.

पुलिस को मिली ये जानकारी

पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर बोलेरो रोक कर तीनों को हिरासत में लिया. एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि तीन पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों का कहना है कि सेंवढ़ा TI शिशिर दास ने उन्हें भेजा था.महिला अधिकारी पर बात करने का दबाव बना रहा था आरीपी टीआई

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों सेंवढ़ा टीआई शिशिर दास ने सीहोर में पदस्थ महिला नायब तहसीलदार के घर में घुसकर अभद्रता की थी. महिला अधिकारी ने आरोप लगाया था कि टीआई दास उनसे बात करने के लिए दबाव बनाते थे. सीहोर पुलिस ने सेंवढ़ा टीआई शिशिर दास और आरक्षक पर मामला दर्ज किया था.

महिला ने दतिया SP को लिखा था ये पत्र

महिला अधिकारी के मुताबिक, नवंबर में महिला नायब तहसीलदार ने दतिया एसपी को पत्र लिखकर टीआई शिशिर दास के खिलाफ शिकायत की थी. पत्र में महिला ने एसपी को बताया कि टीआई उन पर बात करने का दबाव बना रहे हैं. 17 जनवरी की देर शाम सेंवढ़ा टीआई शिशिर दास सीहोर आए और महिला नायब तहसीलदार के घर में घुस गए. उन्होंने महिला अधिकारी को थप्पड़ मारा. 18 जनवरी की देर रात टीआई शिशिर दास और आरक्षक विपिन यादव के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद दतिया एसपी ने दोनों को निलंबित किया.








Source link