नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे बिग बैश लीग (Big Bash League) में कई ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो क्रिकेट फैंस को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही कुछ कैनबेरा के मनुका ओवल के मैदान पर हुआ, जब सिडनी थंडर (Sydney Thunder) और ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) की टीमें आमने सामने थी.
मैदान की बीच उस्मान ख्वाजा ने उतारे कपड़े
सिडनी थंडर (Sydney Thunder) और ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के बीच मुकाबले में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने कुछ ऐसा किया, जिसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल मैच के आठवें ओवर के खत्म होते ही उस्मान मैदान के बीच में ही कपड़े बदलने लगे. उन्होंने अपने पैंट, जूते, पैड उतारने शुरू कर दिए.
Have … have you ever seen this before
Usman Khawaja had to change everything – on the field! pic.twitter.com/XOKsXkhLVS
— 7Cricket (@7Cricket) January 31, 2021
मैदान में इतने कैमरों और दर्शकों के बीच उस्मान (Usman Khawaja) ने ऐसा किया. उन्हें देखकर कमेंटेटर सहित सभी हंसने लगे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं.
Mohammed Shami की पत्नी Haseen Jaha ने उठाया बड़ा कदम, पिता का नाम हटाकर बेटी को दिया अपना सरनेम
हालांकि मैच शुरू होने के बाद उस्मान (Usman Khawaja) तुरंत ही पवेलियन लौट गए, उन्हें मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने उन्हें अपना शिकार बनाया. ख्वाजा ने इस मैच में 30 गेंदों में 28 रन बनाए.
मार्नस लाबुशेन ने भी उतारे कपड़े
इसके अलावा मैच में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) भी दूसरी पारी में मैदान के बीच में अपना पैंट उतारते नजर आए. उन्होंने पांचवें ओवर की समाप्ति के बाद अपना टी-शर्ट और पैंट सही किया.
More wardrobe malfunctions in the middle!
What is going on out there tonight #BBLFinals pic.twitter.com/FUEOcnDlKR
— KFC Big Bash League (@BBL) January 31, 2021
ब्रिसबेन हीट ने जीता मुकाबला
मुकाबले में ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) ने टॉसजीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर (Sydney Thunder) ने 20 ओवर में 158 रन बनाए. कप्तान कैलम फर्ग्यूसन ने 25 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 34 रनों की पारी खेली. इसके अलावा बेन कटिंग ने 18 गेंदों में 34 रन की तूफानी पारी खेली.
159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन (Brisbane Heat) की शुरुआत बेहद खराब रही. हालांकि सैम हीजलैट ने टीम का मोर्चा संभाला और 49 गेंदों में नाबाद 74 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. ब्रिसबेन हीट ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य पांच गेंदें शेष रहते हासिल किया.