BBL 2021: जब उस्मान ख्वाजा ने मैदान पर ही उतार दी ट्राउजर, VIDEO Viral

BBL 2021: जब उस्मान ख्वाजा ने मैदान पर ही उतार दी ट्राउजर, VIDEO Viral


उस्मान ख्वाजा ने मैदान पर उतारी ट्राउजर (@7Cricket/Twitter)

BBL 2021: मैच में 9वें ओवर की शुरुआत में कुछ देर के लिए खेल को अप्रत्याशित रूप से ख्वाजा ने खेल को रोक दिया. ख्वाजा जबतक 25 ओवर में 26 रन की पारी खेल चुके थे. उन्होंने मैच को बीच में रुकवाकर मैदान पर ही ट्राउजर उतारकर अपने गार्ड को बदला.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 1, 2021, 2:50 PM IST

नई दिल्ली. ब्रिस्बेन हीट ने कैनबरा के मनुका ओवल में बिग बैश लीग (BBL) के 10वें सीजन के नॉकआउट मैच में सिडनी थंडर के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) फाइनल्स के एक कदम और करीब चली गई है. ब्रिस्बेन हीट इस मैच में 7 विकेट से विजयी हुई. मैच के दौरान दर्शकों कई मजेदार पल देखने को मिले. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के शर्मनाक लेकिन, मजेदार पल के साथ कैमरे में कैद हुए. दरअसल, ख्वाजा मैदान के बीच में अपनी ट्राउजर उतारकर अपने अंडरगारमेंट्स ठीक कर रहे थे.

मैच में 9वें ओवर की शुरुआत में कुछ देर के लिए खेल को अप्रत्याशित रूप से ख्वाजा ने खेल को रोक दिया. ख्वाजा जबतक 25 ओवर में 26 रन की पारी खेल चुके थे. उन्होंने मैच को बीच में रुकवाकर मैदान पर ही ट्राउजर उतारकर अपने गार्ड को बदला.

बेटी ‘वामिका’ की पहली तस्वीर पर विराट कोहली ने किया दिल जीतने वाला कमेंट

IPL में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी बने धोनी, विराट से आगे रोहितदरअसल, उस्मान ख्वाजा ने लोअर एब्डोमैन गार्ड बदलने लिए मैच को रुकवाया. उन्होंने मैदान पर ही अपने ट्राउजर, शूज और पैड्स उतार दिए और और लोअर अब्डोमैन गार्ड बदला.. 7 क्रिकेट ने इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसका कैप्शन दिया, क्या तुमने पहले कभी ऐसा देखा है, उस्मान ख्वाजा मैदान पर ही सब कुछ बदल रहे हैं.

मैच में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी थंडर को 9 विकेट से पराजित किया. हीट ने 2 विकेट 14 रन पर गंवाकर रिकवर किया. उन्हें 159 रनों का पीछा करना था. हेजलैट और जिमी पैरिसंस के बीच नाबाद 92 रन की भागीदारी हुई. हेजलैट ने 49 गेंदों पर 74 और पैरिसन ने 24 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली. गुरुवार को हीट का मुकाबला पर्थ स्क्रॉचर्स से होगी. इन दोनों में से जो टीम जीतेगी, वह डिफेंडिंग चैंपियन सिडनी थंडर से फाइनल में भिड़ेगी.








Source link