कुलदीप यादव ने 2019 में भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच खेला था (Kuldeep yadav/Instagram)
भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा कि जब चीजें उनके अनुकूल नहीं चल रही होती हैं तो तब वह अपनी गलतियों पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करते हैं.
भारत की तरफ से छह टेस्ट मैच खेल चुके इस चाइनामैन गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) पांच फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होने के कारण पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
IPL में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी बने धोनी, विराट से आगे रोहित
बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कोलकाता नाइटराइडर्स की वेबसाइट पर जारी वीडियो में कहा, ‘‘कभी ऐसा मौका आता है जबकि आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते और यह वह समय होता है जबकि आप अपनी गलतियों पर ध्यान देते हैं और अनुभव हासिल करते हैं ताकि आप इन गलतियों को भविष्य में नहीं दोहराएं.’’कुलदीप के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पिछले दो सत्र अच्छे नहीं रहे. वह 2019 में नौ मैचों केवल चार विकेट ले पाये जबकि यूएई में पिछले साल खेले गये आईपीएल में उन्होंने चार मैचों में केवल एक विकेट हासिल किया. कुलदीप को 2021 की आईपीएल नीलामी से पहले केकेआर ने अपनी टीम में बनाये रखा है.
इस स्पिनर ने कहा, ‘‘मैं सात साल से केकेआर के लिए खेल रहा हूं और सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मुझे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण है कि लेकिन आपको अपने खेल में लगातार सुधार करना होता है ताकि अपना स्तर बनाये रख सको. यह वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट कड़ा होता जिसमें आपसे काफी उम्मीदें लगाई जाती हैं.’’