Jasprit Bumrah ने उतारी Anil Kumble की नकल, दिग्गज गेंदबाज ने भी की तारीफ

Jasprit Bumrah ने उतारी Anil Kumble की नकल, दिग्गज गेंदबाज ने भी की तारीफ


नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसी बीच भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नेट्स में दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के एक्शन की नकल करते नजर आए हैं. बुमराह को इससे पहले भी कई बार अलग-अलग गेंदबाजों की नकल करते देखा गया है. 

बुमराह ने उतारी कुंबले की नकल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर अकांउट पर बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में बुमराह पूर्व कोच कुंबले (Anil Kumble) के एक्शन की नकल कर रहे हैं. बीसीसीआई ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हमने जसप्रीत बुमराह की घातक यॉर्कर और तेज बाउंसर देखी हैं, अब हम पेश कर रहे हैं तेज गेंदबाज का अनोखा रूप. जसप्रीत बुमराह महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के एक्शन की नकल उतार रहे हैं और उन्होंने इसे शानदार तरीके से किया भी है.’ 

 

 

कुंबले ने की तारीफ

जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) को अपना एक्शन करते देख अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी उनकी तारीफ की है. कुंबले ने उस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘वेल डन बूम, एक्शन काफी नजदीक था. आप अगले जनरेशन के फास्ट बॉलर्स के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. आगामी सीरीज के लिए शुभकामनाएं.’

 

 

 

भारत के सबसे सफल गेंदबाज ‘कुंबले’ 

अनिल कुंबले (Anil Kumble) अब तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. कुंबले ने भारतीय टीम के लिए अपने टेस्ट करियर में कुल 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए हैं. अब तक कोई भी गेंदबाज भारत के लिए कुंबले से ज्यादा विकेट नहीं ले पाया है. इतना ही नहीं कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक ही पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है.





Source link