PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह नहीं

PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह नहीं


इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज (Pakistan vs South Africa) के लिए अपनी टी20 टीम में अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को जगह नहीं दी है, क्योंकि वह जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश करने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की समय सीमा का पालन नहीं कर पाएंगे. पीसीबी ने कहा था कि सभी खिलाड़ियों को तीन फरवरी तक टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शामिल होना होगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 11 फरवरी से शुरू होगी.

हफीज पीसीबी के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हैं और अभी यूएई में टी10 लीग में खेल रहे हैं. उन्होंने पीसीबी से आग्रह किया था कि उन्हें तीन फरवरी की समय सीमा के बाद लाहौर में टीम से जुड़ने की स्वीकृति दी जाए.

Sports News Today Live Updates: तमिलनाडु ने दूसरी बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से स्थिति ऐसी है कि प्रत्येक खिलाड़ी को तीन फरवरी को जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण से जुड़ना होगा, अगर खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो इसका मतलब है कि वह उपलब्ध नहीं है.’’चयनकर्ताओं ने आसिफ अली को एक बार फिर टीम में वापसी का मौका दिया है. वह भी यूएई में टी10 लीग में खेल रहे हैं लेकिन वसीम ने कहा कि वह तीन फरवरी की समय सीमा से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. चयनकर्ताओं ने हाल में खराब प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमां और तेज गेंदबाज वहाब रियाज को टीम से बाहर कर दिया है.

IND VS ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले आई बड़ी खुशखबरी, 25 हजार लोग स्टेडियम में देख सकेंगे मैच!

दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम तीन फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी. तीनों टी20 मुकाबले लाहौर में 11, 13 और 14 फरवरी को खेले जाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

बाबर आजम (कप्तान), हैदर अली, खुशदिल शाह, हुसैन तलत, दानिश अजीज, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, जफर गौहर, फहीम अशरफ, आमिर यमीन, अमद बट, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, मोहम्मद हसनेन, हसन अली, उस्मान कादिर और जाहिद महमूद.





Source link