T10 League: निकोलस पूरन और क्रिस गेल फ्लॉप, मुहम्मद वसीम ने खेली तूफानी पारी (साभार-पूरन इंस्टाग्राम)
T10 League: टी10 लीग के 14वें मैच में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने टीम अबु धाबी को 8 विकेट से हरा दिया
- News18Hindi
- Last Updated:
February 1, 2021, 10:02 PM IST
इससे पहले नॉर्दर्न वॉरियर्स की जीत वसीम मोहम्मद ने तय की. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 34 गेंदों में 76 रन ठोके. वसीम के बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले. लेंडल सिमंस ने 25 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए. वहीं पिछले मैच में 12 छक्के लगाने वाले निकोलस पूरन पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
क्रिस गेल फ्लॉप
टीम अबु धाबी से खेल रहे क्रिस गेल का खराब प्रदर्शन जारी है. नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ गेल 4 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए. ओपनर पॉल स्टर्लिंग भी पहली ही गेंद पर शून्य पर निपट गए. कप्तान ल्यूक राइट ने 15 गेंदों में 33 रन बनाए. जो क्लार्क ने 24 गेंदों में नाबाद 50 रन ठोके. बेन डकेट ने भी 17 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली.