मारुति की बिक्री बढ़ी, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बेचे कम वाहन
सोनालिका के अलावा साल के पहले महीने से ही टॉप ऑटो ब्रांड्स की बिक्री में तेजी दर्ज की गई है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया की बिक्री में 4.3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. इसके अलावा हुंडई (Hyundai) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री भी बढ़ी है. हालांकि, इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की बिक्री 25 फीसदी घट गई. मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी 2021 में 1,60,752 यूनिट्स की बिक्री की है. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1,54,123 वाहन बेचे थे. इस दौरान घरेलू बाजार में कुल 1,48,306 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो जनवरी 2020 में 1,44,499 इकाई थी.
ये भी पढ़ें- Alert: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर RTO दफ्तर में नहीं होंगे वाहनों से जुड़े 13 काम
हुंडई की बिक्री 16 फीसदी तो टाटा मोटर्स की 25 फीसदी बढ़ी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के अनुसार, जनवरी 2021 में कुल 60,105 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की सामान अवधि में बेचे 52,002 वाहनों से 15.6 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, हुंडई के अनुसार उसके निर्यात में 19 फीसदी की कमी आई है. टाटा मोटर्स ने जनवरी 2020 में 47,862 यूनिट्स की बिक्री की, जो जनवरी 2021 में 25.27 फीसदी के उछाल के साथ 59,959 इकाई हो गई. कंपनी के अनुसार, उसकी यात्री गाड़ियों की बिक्री 94 फीसदी बढ़कर 26,978 यूनिट्स हो गई. हालांकि, कंपनी के अनुसार उसके कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट आई है.