ट्रैक्‍टर निर्माता सोनालिका ने बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़े, Tata-Hyundai-Maruti के वाहनों की जनवरी 2021 में रही धूम– News18 Hindi

ट्रैक्‍टर निर्माता सोनालिका ने बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़े, Tata-Hyundai-Maruti के वाहनों की जनवरी 2021 में रही धूम– News18 Hindi


नई दिल्ली. कोरोना संकट के पहले से ही सुस्‍ती और फिर मंदी की चुनौती झेलने वाले ऑटो सेक्‍टर (Auto Sector) के लिए जनवरी 2021 के आंकड़े राहतभरे हैं. इस कड़ी में सबसे पहला नाम ट्रैक्‍टर बनाने वाली कंपनी सोनालिका (Sonalika) का है. कंपनी ने जनवरी 2021 के दौरान मंदी से उबरकर पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 34 फीसदी ज्‍यादा ट्रैक्‍टर (Tractor Sale) बेचे. कंपनी ने जनवरी महीने में इससे पहले कभी भी इतने ट्रैक्‍टर नहीं बेचे थे. इस दौरान सोनालिका ने 10,158 ट्रैक्टरों की बिक्री की. वहीं, जनवरी 2020 में कंपनी ने कुल 7,220 ट्रैक्टर बेचे थे. इनमें 8,154 ट्रैक्टरों की घरेलू बाजार में बिक्री (Domestic Sale) की गई, जबकि जनवरी 2020 में 5,585 ट्रैक्टर भारत में बेचे थे.

मारुति की बिक्री बढ़ी, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बेचे कम वाहन

सोनालिका के अलावा साल के पहले महीने से ही टॉप ऑटो ब्रांड्स की बिक्री में तेजी दर्ज की गई है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया की बिक्री में 4.3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. इसके अलावा हुंडई (Hyundai) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री भी बढ़ी है. हालांकि, इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की बिक्री 25 फीसदी घट गई. मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी 2021 में 1,60,752 यूनिट्स की बिक्री की है. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1,54,123 वाहन बेचे थे. इस दौरान घरेलू बाजार में कुल 1,48,306 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो जनवरी 2020 में 1,44,499 इकाई थी.

ये भी पढ़ें- Alert: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर RTO दफ्तर में नहीं होंगे वाहनों से जुड़े 13 काम

हुंडई की बिक्री 16 फीसदी तो टाटा मोटर्स की 25 फीसदी बढ़ी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के अनुसार, जनवरी 2021 में कुल 60,105 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की सामान अवधि में बेचे 52,002 वाहनों से 15.6 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, हुंडई के अनुसार उसके निर्यात में 19 फीसदी की कमी आई है. टाटा मोटर्स ने जनवरी 2020 में 47,862 यूनिट्स की बिक्री की, जो जनवरी 2021 में 25.27 फीसदी के उछाल के साथ 59,959 इकाई हो गई. कंपनी के अनुसार, उसकी यात्री गाड़ियों की बिक्री 94 फीसदी बढ़कर 26,978 यूनिट्स हो गई. हालांकि, कंपनी के अनुसार उसके कमर्शियल व्‍हीकल्‍स की बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट आई है.





Source link