अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट किया था. रिहाना ने आंदोलन से संबंधित एक खबर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?’ रिहाना ने इसके साथ #FarmersProtest का इस्तेमाल किया. रिहाना के अलावा थनबर्ग ने भी ट्वीट किया, ‘हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं.’ उन्होंने इसके साथ ही सीएनएन की एक खबर टैग की जिसका शीर्षक था ‘प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस में झड़प के बीच भारत ने नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट सेवा बंद की.’
किसानों को मिल रहे समर्थन पर क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और रवि शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का बहुत महत्वपूर्ण अंग है. किसान किसी भी किसी भी देश के इकोसिस्टम की रीढ़ की हड्डी हैं. यह एक आंतरिक मामला है. मुझे पूरा भरोसा है कि यह मामला बातचीत से सुलझा लिया जाएगा.’ रवि शास्त्री ने इस ट्वीट के साथ इंडिया स्टैंड टुगेदर (#IndiaStandsTogether), इंडिया अगेंस्ट प्रपोगंडा (#IndiaAgainstPropoganda) टैग किया है.