सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है. बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं. भारतीय भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला करना चाहिए. आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें.’
अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने किया था ट्वीट
दरअसल, अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट किया था. रिहाना ने आंदोलन से संबंधित एक खबर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ”हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?” रिहाना ने इसके साथ #FarmersProtest का इस्तेमाल किया. रिहाना के अलावा थनबर्ग ने भी ट्वीट किया, ‘हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं. उन्होंने इसके साथ ही सीएनएन की एक खबर टैग की जिसका शीर्षक था ‘प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस में झड़प के बीच भारत ने नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट सेवा बंद की.’
ये भी पढ़ेंः- महाराष्ट्रः 15 फरवरी से खुलेंगे सभी कॉलेज, 50% छात्र ही एक क्लास में होंगे मौजूद
जल्दबाजी में टिप्पणी से पहले तथ्यों की जांच हो
किसान आंदोलन और अंतरराष्ट्रीय स्टार द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रदर्शन के बारे में जल्दबाजी में टिप्पणी से पहले तथ्यों की जांच-परख की जानी चाहिए और सोशल मीडिया पर हैशटैग तथा सनसनीखेज टिप्पणियों की ललक न तो सही है और न ही जिम्मेदाराना है. मंत्रालय ने कहा है कि कुछ निहित स्वार्थी समूह प्रदर्शनों पर अपना एजेंडा थोपने का प्रयास कर रहे हैं और संसद में पूरी चर्चा के बाद पारित कृषि सुधारों के बारे में देश के कुछ हिस्सों में किसानों के बहुत ही छोटे वर्ग को कुछ आपत्तियां हैं.