रवि अवलूर को सौंपी कमान- हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले डेविडसन की बिक्री को बढ़ाने के लिए रवि अलूवर को कमान सौंपी है. आपको बता दें रवि अवलूर इससे पहले कूपर नाम की इंजन कांपोनेंट्स बनाने की कंपनी में थे. वहीं रवि अवलूर ने डुकाटी इंडिया के डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है.
यह भी पढ़ें: Renault Kiger की कीमत का हुआ खुलासा, जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग और डिलीवरी
हार्ले डेविडसन के भारत में है इतने डीलर- आपको बता दें इस समय भारत में हार्ले डेविडसन के 11 डीलर मौजूद है. जिनको अब हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन की बाइक सप्लाई करेगी. वहीं हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन की बिक्री को बढ़ाने के लिए. अपने डीलरों का भी यूज करेगी. इसके लिए कंपनी अपने मेट्रो सिटी के शो रूम पर हार्ले डेविडसन जैसी बाइक की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी.
यह भी पढ़ें: Studds ने बाइक राइडर्स के लिए जेड डी 3 हेलमेट लॉन्च किया, जानें कीमत और खूबियां
हार्ले डेविडसन ने बंद किया भारत में कारोबार- हार्ले डेविडसन ने सितंबर 2020 में भारत में अपना कारोबार बंद कर दिया था. कंपनी ने इससे पहले 2009 में भारत में एंट्री की थी और देश भर में अपने 11 डीलरों को नियुक्त किया था. लेकिन बीते साल ऑटो सेक्टर में आई मंदी के बाद हार्ले डेविडसन के कारोबार पर बुरा असर हुआ और कंपनी ने भारत में अपनी व्यापारिक गतिविधियां बंद करने का फैसला किया.