चेन्नई: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 फरवरी से चेन्नई के चेपक मैदान में टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है, लेकिन मैच से पहले मेहमान इंग्लिश टीम को झटका लगा. चोट की वजह से इस टीम के एक खिलाड़ी का शुक्रवार के दिन मैच खेलने पर सस्पेंस पैदा हो गया है
इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद बुधवार को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया. वहीं युवा सलामी बल्लेबाज जाक क्रॉले (Zak Crawley) को कलाई में चोट लग गई और वह प्रैक्टिस नहीं कर सके.
Welcome back, @OPope32!
— England Cricket (@englandcricket) February 3, 2021
23 साल के ओली पोप को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल अगस्त में आखिरी टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी. उनके कंधे की हड्डी खिसकने के बाद आपरेशन कराया गया था.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली ने एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट को किया कॉपी, देखें वीडियो
रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे पोप श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ गए थे हालांकि वह टीम का हिस्सा नहीं थे. इससे उन्हें इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के साथ रिहैब और उपमहाद्वीप के हालात के अनुकूल खुद को ढालने में मदद मिली.
JUST IN: Ollie Pope, who has recovered from a shoulder injury sustained in August 2020 against Pakistan, has been added to England’s Test squad for the India series.#INDvENG pic.twitter.com/1Tcr7TQacy
— ICC (@ICC) February 3, 2021
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा,‘सर्रे के बल्लेबाज ओली पोप को भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. पोप अगस्त 2020 में लगी बायें कंधे की चोट से से पूरी तरह उबर चुके हैं. इंग्लैंड की मेडिकल टीम संतुष्ट है कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं.’
पहले टेस्ट के लिए चुने जाने पर वह 5वें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. दूसरी तरफ क्राले को ड्रेसिंग रूम में फिसलने के कारण कलाई में चोट लगी. उनके स्कैन की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. ईसीबी ने बयान में बताया कि वह चोट के कारण अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले सके.
(इनपुट-भाषा)