ओली का यह पहला भारतीय दौरा है. वह इंग्लैंड क्रिकेट का उदीयमान सितारा माना जाता है. ओली पोप ने अब तक 13 टेस्ट मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक की बदौलत 645 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 135 का है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पोप का औसत 55 से ज्यादा का है. पोप ने अपने करियर की शुरुआत जुलाई 2018 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में की थी. वह बल्लेबाजी क्रम में पांचवें या छठे नंबर पर आते हैं.
पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), जैक क्रॉउली, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबले, मोईन अली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन फोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और ओली स्टोन.
यह भी पढ़ें:
माइकल वॉन-केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया को लताड़ा, पूछा-क्या भारत दौरा रद्द करने की हिम्मत है?
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को बेटी आयरा की जिंदगी से किया ‘बेदखल’, दिया अपना नाम
पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडियाः विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, केएल राहुल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.