Maruti Suzuki: बिना खरीदे चलाएं मारुति की कारें, कंपनी ने शुरू किया सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम– News18 Hindi

Maruti Suzuki: बिना खरीदे चलाएं मारुति की कारें, कंपनी ने शुरू किया सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम– News18 Hindi


नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों पर सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत यदि आप मारुति की कार चलाना चाहते है तो इसके लिए आपको मारुति की कार खरीदने की जरूरत नहीं रहेंगी. आपको बता दें इस प्रोग्राम के लिए मारुति ने ALD Automotive कंपनी की साझेदारी की है. जिसमें आपको हर महीने एक निश्चित राशि देकर मारुति की कार चलाने का मजा मिल सकेगा. आइए जानते है मारुति के इस प्रोमाग्राम के बारे में पूरा जानकारी..

48 महीने के लिए बिना खरीदे चलाएं मारुति की कार – मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 48 महीने के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत कोच्चि में ग्राहकों को वैगन आर के लिए हर महीने टैक्स समेत 12513 रुपये और आइग्निस के लिए 13324 रुपये चुकाने होंगे. दिल्ली की बात करें तो 48 महीने के लिए यहां ग्राहकों को हर महीने Swift Lxi के लिए 14463 रुपये चुकाने होंगे. ग्राहकों को 12 महीने से लेकर 48 महीने की अवधि के लिए यह प्रोग्राम चुन सकते हैं. सब्सक्रिप्शन टेन्योर बीत जाने के बाद ग्राहक चाहें तो इसे आगे बढ़ा सकते हैं या गाड़ी को अपग्रेड कर सकते हैं या मार्केट प्राइस पर उसे खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV300 का ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च, जानिए खूबियां और कीमत

कोच्चि, दिल्ली के अलावा इन शहरों में मिलेगी सर्विस- मारुति सुजुकी और ALD Automotive के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का फायदा आप दिल्ली, कोच्चि के साथ बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में भी ले सकते है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को बिना कार खरीदे उसे प्रयोग करने की सहूलियत मिलेगी.

मासिक फीस में शामिल होंगे ये सभी चार्ज- यदि आप मारुति की कार को चलाने के लिए सब्सक्रिप्शन लेते है. तो आपको हर महीने अलग-अलग कारों के लिए एक निश्चित रकम देनी होगी. वहीं इस रकम की एवज में मारुति और ALD Automotive आपको कार की मेंटेनेंस, हर समय रोड साइड असिस्टेंस और इंश्योरेंस जैसी फेसिलिटी मुहैया कराएंगे.

यह भी पढ़ें: TVS Jupiter: नए अपडेट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई जुपिटर ZX, जानें कीमत और माइलेज

मारुति ने इस प्रोग्राम में इन कारों को किया शामिल- मारुति सुजुकी अपनी वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, वितारा ब्रेजा, एर्टिगा और नेक्सा प्रीमियम रिटेल चेन से आईग्निmarutiस, बलेनो, सियाज, एक्सएलसिक्स, एस-क्रास जैसी कारों पर इस प्रोग्राम की शुरुआत की है. मारुति सुजुकी इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक भारत में सब्सक्रिप्शन कार्यक्रम नया है, इसके बावजूद पिछले कुछ महीने में इसे बेहतर रिस्पांस मिला है. श्रीवास्तव के मुताबिक इसके लिए कंपनी को 15.5 हजार से अधिक इंक्वायरी आ चुकी हैं.





Source link