टीवीएस मोटर ने stop-and-go तकनीक विकसित की, इससे टू-व्हीलर को मिलेगी ज्यादा माइलेज– News18 Hindi

टीवीएस मोटर ने stop-and-go तकनीक विकसित की, इससे टू-व्हीलर को मिलेगी ज्यादा माइलेज– News18 Hindi


नई दिल्ली. देश की जानीमानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने stop-and-go तकनीक का विकास किया है. टीवीएस ने हाल ही में इस टेक्नॉलाजी पर आधारित जुपिटर ZX स्कूटी को भी लॉन्च किया है. टीवीएस मोटर का कहना है कि, stop-and-go तकनीक से यदि आप टू-व्हीलर को रोड़ पर ज्यादा देर तक स्टार्ट करके रोकते है तो टू-व्हीलर अपने आप बंद हो जाएगा.  जिससे प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन के साथ-साथ पेट्रोल की बचत भी होगी. जिससे आपके टू-व्हीलर का माइलेज खुदबखुद बढ़ जाएगी.

इस तकनीक से टू-व्हीलर को मिलेगा ज्यादा माइलेज- टीवीएस मोटर का दावा है कि, इस तकनीक का उद्देश्य ग्राहकों को आरामदायक, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल सवारी का अनुभव प्रदान करना है. यह लंबे समय के स्टॉप्स के दौरान इंजन को इंटेलिजेंस की मदद से बंद करके माइलेज बढ़ाने और उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: MG Motor ने शुरू किया सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम, सिर्फ 49,999 रु में घर ले जाए लक्जरी कार

stop-and-go टेक्नोलॉजी वाली जुपिटर पहला टू-व्हीलर- इस इंटेलीजेंट ‘स्टॉप एंड गो’ तकनीक की उपयोग टीवीएस जुपिटर स्कूटर में किया गया है. आपको बता दें टीवीएस मोटर ने जुपिटर के 110cc के Zx वेरिएंट को हाल ही में लॉन्च किया है. जिसमें कंपनी ने stop-and-go टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.

TVS stop-and-go – इस मौके पर टीवीएस मोटर के वाइस प्रेजिडेंट अनिरुद्ध हलधर ने कहा, ‘यह इंटेलीजेंट स्टॉप एंड गो तकनीक ईंधन की लागत और उत्सर्जन को कम करने के अपने दोहरे प्रभाव के माध्यम से हमारे उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है’. उन्होंने कहा कि, उत्सर्जन को कम करने के साथ-साथ ग्राहकों के लिए आरामदायक सवारी का अनुभव प्रदान करेगी.

यह भी पढ़ें: मारुति Alto ने मचाया धमाला! ये है देश की बेस्ट सेलिंग कार, दाम में कम माइलेज में दम…

TVS Jupiter ZX की कीमत- टीवीएस मोटर ने नई TVS Jupiter ZX की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 72,347 रुपये रखी है. आपको बता दें टीवीएस जुपिटर देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है. ऐसे में इस नए फीचर्स के साथ पहले के मुकाबले TVS Jupiter ZX अब ज्यादा पावरफुल हो गई है.

TVS Jupiter ZX का इंजन- टीवीएस की इस नई स्कूटी में आपको 110cc का इंजन मिलेगा. जो 7bhp की पावर और 8Nm की टॉर्क जनरेट करता है. इसमें दो राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं जिसमें इको और पावर मोड शामिल हैं. इसके फ्रंट में 220 mm का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 130 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है.





Source link