विराट कोहली बने भारत के सबसे वैल्युएबल सेलिब्रिटी, दी फिल्मी सितारों को मात– News18 Hindi

विराट कोहली बने भारत के सबसे वैल्युएबल सेलिब्रिटी, दी फिल्मी सितारों को मात– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 23.77 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ लगातार चौथे साल 2020 में सबसे वैल्युएबल भारतीय सेलिब्रिटी रहे. टॉप 10 सर्वाधिक वैल्युएबल सेलिब्रिटी की सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर फिल्म एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नाम है.

ब्रांड वैल्यूएशन में महारत रखने वाली कंपनी डफ ऐंड फेल्प्स (Duff and Phelps) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 2020 के लिए टॉप 10 सर्वाधिक वैल्युएबल सेलिब्रिटी की सूची में सिर्फ कोहली फिल्म इंडस्ट्री से बाहर के हैं और इनमें सिर्फ दो महिलाएं हैं. बयान में कहा गया कि 2020 में कोहली का ब्रांड वैल्यू यथावत बना रहा, जबकि टॉप 20 सेलिब्रिटी ने अपने कुल वैल्यू का पांच फीसदी या करीब एक अरब अमेरिकी डॉलर गंवा दिया.

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर कर रहे स्टार्टअप में निवेश, अजिंक्य रहाणे ने बताया कैसे आया कंपनियों में निवेश का आइडिया

विराट लगातार चौथे साल बने हुए हैं वैल्युएबल सेलिब्रिटी
कोहली लगातार चौथे साल सबसे वैल्युएबल सेलिब्रिटी बने हुए हैं और कोविड-19 महामारी के बावजूद उसका ब्रांड वैल्यू 23.77 करोड़ डॉलर पर स्थिर है. अक्षय कुमार का ब्रांड वैल्यू 13.8 फीसदी की बढ़त के साथ 11.89 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा और वह दूसरे स्थान पर हैं. रणवीर सिंह 10.29 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: SBI ने 40 करोड़ ग्राहकों को दी बड़ी सुविधा, अब घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करें नॉमिनी की डिटेल्स

शाहरुख खान चौथे नंबर पर रहे

डफ ऐंड फेल्प्स के सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन अध्ययन के छठे एडिशन के मुताबिक 2020 में टॉप 20 हस्तियों का कुल ब्रांड वैल्यू एक अरब अमरीकी डॉलर था, जो 2019 के मुकाबले पांच फीसदी कम है. इस सूची में 5.11 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन के साथ शाहरुख खान चौथे स्थान पर हैं, जबकि दीपिका पादुकोण 5.04 करोड़ डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं. आलिया भट्ट छठे स्थान पर रहीं.





Source link