बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज में मात दी. अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने यह सीरीज जीती. इंग्लैंड के खिलाफ नियमित कप्तान विराट कोहली वापस लौट आए हैं. लक्ष्मण के अनुसार, भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा का बिन्दु रहेंगे. उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे के साथ बातचीत में कहा, ”मुझे लगता है सबसे ज्यादा चर्चा शुभमन गिल पर होगी, सिर्फ टेस्ट में ही नहीं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में.”
Kisan Andolan: क्रिकेटर रोहित शर्मा पर भड़कीं कंगना रनौत, क्रिकेटर्स को कहा ‘धोबी का कुत्ता’
वीवीएस लक्ष्मण ने आगे कहा, ”इसका कारण मुझे लगता है कि उनके लिए सब कुछ आसान नहीं होगा. जिस तरह की उनकी परफॉर्मेंस अलग-अलग फॉर्मेट में रही है, चाहे वह आईपीएल हो, इंडिया ए के मैच हों या फर्स्ट क्लास हो या पंजाब के लिए खेले गए मैच हों, वह लगातार कंसीस्टेंट रहे हैं. उन्होंने धैर्य से अपनी बारी का इंतजार किया है. जबकि उनके कुछ साथी उनसे आगे भी निकले हैं.”
IND vs ENG: चेन्नई में भारत का पलड़ा है भारी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
लक्ष्मण ने कहा, ”मुझे उनमें जो बात सबसे अच्छी लगती है, वह यह है कि वे बड़े मौकों का इंतजार करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में अच्छे तेज गेंदबाजों- हेजलवुड, स्टार्क और कमिंस के सामने ओपनिंग करना आसान नहीं था. खासतौर पर जिस तरह पूरी भारतीय पारी 36 पर ढेर हो गई थी, लेकिन उन्होंने आक्रामकता और तकनीक दोनों का बढ़िया प्रदर्शन किया. उनमें किलर इंस्टिंक्ट है और वह अपनी प्रतिभा से समझौता किए बिना अच्छा प्रदर्शन करते हैं.” बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल ने पृथ्वी शॉ की जगह टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने 51.9 की औसत से 259 रन बनाए, जिनमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं.