IND vs ENG: Joe Root ने Cheteswar Pujara को बताया सबसे अहम खिलाड़ी

IND vs ENG: Joe Root ने Cheteswar Pujara को बताया सबसे अहम खिलाड़ी


नई दिल्ली: भारत के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के सबसे अहम खिलाड़ी का नाम बताया है. खास बात ये है कि वह खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं बल्कि भारत की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) हैं. रूट ने कहा कि पुजारा एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनका विकेट हमारे लिए पूरी सीरीज में अहम होगा. 

‘पुजारा का विकेट सबसे अहम’

रूट (Joe Root) ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) टीम में काफी वैल्यू डालते हैं और उनका विकेट काफी अहम है. उन्होंने कहा, ‘आपने देखा है कि वह कितने जरूरी हैं, वह टीम इंडिया के अंदर काफी वैल्यू डालते हैं, वह हमारे लिए काफी बड़े विकेट होने वाले हैं, इस बात में कोई संदेह नहीं है।’ पुजारा को क्रीज पर लंबा समय बिताने के लिए जाना जाता है और वे अक्सर भारत की जीत में अहम रोल होते हैं.

पुजारा से रूट ने सीखा बहुत कुछ

जो रूट (Joe Root) ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में पुजारा (Cheteswar Pujara) से बहुत कुछ सीखा है. दरअसल रूट और पुजारा एक साथ कांउटी में यॉर्कशायर की तरफ से खेले हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पुजारा एक शानदार खिलाड़ी हैं. यॉर्कशायर की तरफ से खेलते हुए मुझे उनके साथ कुछ मैच खेलने का मौका मिला है, उनसे सीखने का मौका भी मिला है. मैने उनके साथ बैटिंग को लेकर भी बातचीत की है.’

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 5 फरवरी से हो रही है. सीरीज का पहले दो मुकाबले चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी दो टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होंगे. टीम इंडिया ने साल 2012 के बाद से अपनी सरजर्मी पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है, तो ऐसे में यह देखना खास होगा की इंग्लैंड किस तरह इस फॉर्म में चल रही टीम इंडिया का सामना करती है. ये टेस्ट सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि इस सीरीज पर दोनों टीमों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे खेलने की उम्मीद भी टिकी हैं.     





Source link