Ind vs Eng Live Streaming: जानिए कब और कहां देख सकते हैं India और England के बीच पहला टेस्ट मैच

Ind vs Eng Live Streaming: जानिए कब और कहां देख सकते हैं India और England के बीच पहला टेस्ट मैच


चेन्नई: भारत और इंग्लैंड (India vs England 1st Test Live Streaming) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज 2-1 से हराकर लौटी टीम इंडिया बेहतरीन फॉर्म में है और विराट कोहली के वापस आने से उसकी ताकत और भी बढ़ जाएगी. कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज अंतिम तीन टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे और अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वह स्वदेश लौट आए थे. उनकी गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी.

कोहली के न होने और फिर कई सीनियर खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद टीम इंडिया ने रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 हराकर कंगारूओं की धरती पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती थी. भारत चेन्नई में जीत के दावेदार के रूप में अपनी शुरुआत करेगा, क्योंकि चेन्नई की विकेट स्पिनरों को रास आने वाली है. इंग्लैंड की पिछली बार 2016 में जब भारत दौरे पर आई थी तो पांच मैचों की सीरीज में उसे 0-4 से शिकस्त खानी पड़ी थी.

India vs England 1st Test Live Streaming:  मैच से जुड़ी जानकारी

India vs England: पहला टेस्ट मैच कब शुरू होगा?

यह मैच शुक्रवार (5 फरवरी) से खेला जाएगा.

India vs England: पहला टेस्ट कहां खेला जाएगा?

यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. 

India vs England: पहला टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा? 

यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. टॉस 9.00 बजे किया जाएगा. 

India vs England: पहला टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है? 

यह मैच Star Sports Network पर देखा जा सकता है. 

India vs England: पहले टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है? 

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney Hotstar पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://zeenews.india.com/hindi पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं. 

दोनों टीमें: 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव.

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, जैक क्राउली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, ओली पोप.

 





Source link