भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चार मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई (Chennai) में खेले जाएंगे, ऐसे में टीम इंडिया के पास एक ‘विराट रिकॉर्ड’ बनाने का मौका होगा. भारत अगर यह उपलब्धि हासिल कर लेता है, तो टेस्ट मैचों में उसकी यह बहुत बड़ी कामयाबी होगी. टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा.
भारत 21वीं सदी में 100 टेस्ट मैच जीतने से केवल दो जीत ही दूर है. भारतीय टीम अगर यह उपलब्धि हासिल कर लेती है तो वह ऐसा करने वाली चौथी टीम बन जाएगी. भारत ने एक जनवरी 2000 से अब तक 216 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने 98 जीते हैं, 59 हारे हैं और 59 ही ड्रॉ रहा है. भारत (Team India) की सफलता दर 45.37 फीसदी रही है.
भारत ने जून 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. तब से लेकर 31 दिसंबर 1999 तक उसने 330 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से उसने केवल 61 जीते थे, 109 हारे थे और 159 ड्रॉ रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1986-87 में उसका एकमात्र टेस्ट टाई रहा था. इस सदी में भारत ने अपना सबसे ज्यादा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं और उसी के खिलाफ जीते भी हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 टेस्ट मैचों में से 19 जीते हैं जबकि केवल 16 हारे और 11 ड्रॉ रहे हैं.
इसके बाद भारत ने दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले हैं, जिसमें उसने 28 मैचों में से 15 जीते हैं और केवल दो ही हारे हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 जीते हैं और 15 हारे हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एक जनवरी 2000 के बाद से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं. कंगारूओं ने 232 टेस्ट मैचों में से 138 जीते हैं. इंग्लैंड ने 266 टेस्ट मैचों में 120 जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 204 टेस्ट मैचों में से 100 जीते हैं.
भारत और इंग्लैंड चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कुल 9 बार आमने-सामने रहे हैं. जिसमें टीम इंडिया को 5 जबकि इंग्लैंड को 3 बार जीत हासिल हुई थी, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस ग्राउंड पर भारत को शिकस्त देना बेहद मुश्किल है. इंग्लैंड की टीम साल 2016 में भारत के दौरे पर आई थी, तब टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 4-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया था.
सीरीज का 5वां मैच चेन्नई में खेला गया था. उस दौरान विराट कोहली की सेना ने एलिस्टर कुक की सेना को पारी और 75 रन से मात दी थी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 477 रन बनाए. इसके जवाब में केएल राहुल ने 199 बनाए और करुण नायर ने तिहरा शतक (303) लगाया. भारत ने अपनी पहली पारी 759/7 पर घोषित कर दी. फिर रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट झटके और इंग्लैंड की पूरी पारी 207 रन पर सिमट गई.