India vs England: अक्षर पटेल करेंगे इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू, कुलदीप यादव को भी मिलेगा मौका– News18 Hindi

India vs England: अक्षर पटेल करेंगे इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू, कुलदीप यादव को भी मिलेगा मौका– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अधिक मौके मिलेंगे. कप्तान ने साथ ही संकेत दिए कि अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण का मौका मिल सकता है. भारतीय कप्तान ने साथ ही स्पष्ट किया कि अच्छी बल्लेबाजी कर पाने में सक्षम गेंदबाज चार टेस्ट की सीरीज के दौरान उनकी योजनाओं में शीर्ष पर रहेंगे जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के साथ ही बरकरार रहने की उम्मीद है.

टीम संयोजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कोहली ने कहा, ‘‘हां, ऋषभ कल खेलेगा और विकेटकीपर की भूमिका निभाएगा. हाल में उसने प्रभावी प्रदर्शन किया है और वह अच्छी स्थिति में है और हम चाहते हैं कि वह इसे आगे बढ़ाए और अपने खेल के सभी पहलुओं में सुधार करे.’’ कप्तान ने कहा कि वह गेंदबाजी ऑलराउंडरों का समर्थन जारी रखेंगे जो घरेलू हालात में टीम की सफलता की कुंजी रहा है. कोहली ने साथ ही कहा कि अगर रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति पर ध्यान दिया जाए तो अक्षर उनकी जगह पर फिट बैठते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘इसका कारण यह है कि हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिए जिसका कौशल जडेजा की तरह हो, अक्षर खेल के तीनों विभागों में यही चीज लेकर आता है. जड्डू उपलब्ध नहीं है इसलिए अक्षर को प्राथमिकता मिलेगी क्योंकि वह मैदान पर उसी तरह का कौशल लेकर आता है.’’

यह भी पढ़ें:

Kisan Andolan: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचा किसान आंदोलन, विराट कोहली बोले-मीटिंग में हुई चर्चा

IND vs ENG: चेन्नई में भारत का पलड़ा है भारी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

कोहली रोहित और गिल की जोड़ी के संदर्भ में अपनी योजनाओं को लेकर भी काफी स्पष्ट दिखे. उन्होंने कहा, ‘‘हम उत्साहित हैं कि सभी चार टेस्ट में उन्हें मौका दें और वे हमें अच्छी शुरुआत दें. टेस्ट मैच जीतने का मुख्य कारण यह था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह की बल्लेबाजी की. हम इस श्रृंखला में इस तरह की चीजों को लेकर उत्सुक हैं.’’ कोहली ने साथ ही संकेत दिया कि चार टेस्ट की घरेलू श्रृंखला में कुलदीप यादव को भी मौके मिलने की उम्मीद है जिन्होंने अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2019 में खेला था.

उन्होंने कहा, ‘‘कुलदीप को पिछले कुछ समय में लंबे प्रारूप में खेलने का मौका नहीं मिला है. मेरे कहने कहा मतलब है कि आप दो साल कह सकते हो लेकिन 2020 में हमने अधिक समय तक क्रिकेट नहीं खेला लेकिन अब घरेलू सत्र शुरू होने से वह योजनाओं का हिस्सा होगा. खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए आपको उन्हें लक्ष्य देने की जरूरत है. ’’





Source link