Mahindra Thar के डीजल वेरिएंट को किया रिकॉल- महिंद्रा के अधिकारी के अनुसार थार के डीजल वेरिएंट के एक बैच के इंजन में ये खराबी सामने आई है. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि, इन थार एसयूवी का निर्माण 7 सिंतबर से 25 दिसंबर के बीच में किया गया था. जिनमें प्लांट की मशीनरी में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से थार के इंजन के camshafts को प्रभावित हुआ है. इसलिए महिंद्रा ने इस दौरान बने बैच की सभी डीजल वेरिएंट थार को रिकॉल किया है.
थार की इतनी यूनिट को किया रिकॉल- महिंद्रा ने डीजल वेरिएंट की 1577 एसयूवी को रिकॉल किया है. महिंद्रा के अधिकारी के अनुसार इन थार को कंपनी खुद कस्टमर से संपर्क करके वापस बुलाएंगी. वहीं उन्होंने कहा ऐसे में सभी कस्टमर बेवजह परेशान न हो.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज कराने पर पेट्रोल के मुकाबले कितने रुपये लगेंगे? यहां देखें लिस्ट
थार को पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में किया था लॉन्च- महिंद्रा ने अक्टूबर 2020 में थार के AX और LX वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन विकल्पों में लॉन्च किया था. आपको बता दें महिंद्रा थार की डिमांड इस समय इतनी ज्यादा है कि, बुकिंग और डिलीवरी में 7 से 8 सप्ताह का इंतजार करना पड़ रहा है.