इन शहरों में शुरू हुआ सब्सक्रिप्शन- MG ZS EV वर्तमान में मुंबई, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और बैंगलोर में सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि भविष्य में कुछ और शहरों में जल्द ही सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया जाएगा.
जानिए कितने मंथ का है सब्सक्रिप्शन- जेड एस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 12, 24, 18, 30 और 36 महीनों के सब्सक्रिप्शन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इस साझेदारी के हिस्से के रूप में, MG Motor India अपने वाहन सब्सक्रिप्शन प्लेटफ़ॉर्म के लिए Zoomcar की एंड टू एंड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन का लाभ उठाएगा जिसे ‘ MG Subscribe’ नाम दिया गया है.
MG ZS EV की खासियत- एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार को 2020 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था. फिलहाल, एमजी जेडएस ईवी भारत की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है जिसे फास्ट चार्जर की मदद से केवल 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. कंपनी अब तक भारत में 1,000 यूनिट की बिक्री कर चुकि है.
ये भी पढ़ें: मारुति Alto ने मचाया धमाला! ये है देश की बेस्ट सेलिंग कार, दाम में कम माइलेज में दम…
इंजन- इंजन की बात करें तो इस कार को 2 इंजन विकल्पों 1.5-ली. वीटीआई नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. जहां पहला इंजन 120 बीएचपी पॉवर व 150 एनएम टॉर्क देता है, वहीं इंजन 161 बीएचपी पॉवर व 230 एनएम टॉर्क देता है.
इस ईवी में 44.5 किलोवाट पावर का बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. सिंगल चार्ज पर यह ईवी 340 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है.