MP Board: आवेदन फॉर्म में कल से ऑनलाइन किए जा सकेंगे सुधार, ये है पूरी प्रक्रिया

MP Board: आवेदन फॉर्म में कल से ऑनलाइन किए जा सकेंगे सुधार, ये है पूरी प्रक्रिया


एमपी बोर्ड के आवेदन फॉर्म में 5 फरवरी से सुधार किया जा सकेगा.

MP Board Online Application Form: आवेदन पत्र में नाम/जन्मतिथि/फोटो/विषय/माध्यम/लिंग/शुल्क छूट श्रेणी इत्यादि ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 4, 2021, 10:42 AM IST

भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने छात्रों को भरे गए ऑनलाइन फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया है. छात्र 5 फरवरी से आवेदन फॉर्मों में ऑनलाइन संशोधन कर पाएंगे. आवेदन पत्र में नाम/जन्मतिथि/फोटो/विषय/माध्यम/लिंग/शुल्क छूट श्रेणी इत्यादि ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.

देना होगा संशोधन शुल्क
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 5 फरवरी से निर्धारित तिथि के बाद 20 फरवरी तक 25 रुपये संशोधन शुल्क प्रति छात्र और 5 मार्च 2021 तक 300 रुपये प्रति छात्र संशोधन शुल्क देना होगा.

ये है संशोधन का नियम– 9वीं, 10वीं और 11वीं कक्षा में किसी भी नाम के प्रथम केरेक्टर में संशोधन नहीं किया जा सकेगा.

– कक्षा 12वीं में अन्य राज्य/बोर्ड से उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों को नाम/पिता के नाम/माता के नाम में संशोधन की अनुमति नहीं होगी.

– 9वीं,10वीं तथा 12वीं में केवल अन्य राज्यों/बोर्ड से उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण छात्रों में छात्र/पिता/माता के नाम/जन्मतिथि एवं फोटो में से दो से अधिक श्रेणी में संशोधन की अनुमति नहीं होगी.

– साल 2021 की परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का संशोधन (माध्यम/विषय) परिवर्तन मान्य नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंः
BHU RET 2021: बीएचयू ने जारी किया पीएचडी और एमफिल में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू
UPPSC ACF/RFO Mains Admit Card 2021: मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

बता दें कि ये निर्देश मंडल से मान्यता या संबंद्धता प्राप्त संस्थाओं को प्रेषित करने के साथ साथ आधिकारिक वेबसाइट – www.mpbse.nic.in – पर भी अपलोड कर दिया गया है.

 



सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/






Source link