Rihanna के समर्थन में उतरे Sandeep Sharma, लोगों ने दी करियर खत्म होने की चेतावनी

Rihanna के समर्थन में उतरे Sandeep Sharma, लोगों ने दी करियर खत्म होने की चेतावनी


नई दिल्ली: इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया और पूछा कि लोग इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं. रिहाना (Rihanna) ने ट्विटर पर अपनी बात रखी, जिसके बाद भारत की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उनको करारा जवाब देते हुए कहा कि ये भारत का अंदरूनी मामला है. लेकिन इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने रिहाना के स्पोर्ट में नजर आए हैं.   

क्या बोलीं रिहाना?

32 वर्षीय पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद होने पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए किसानों का पक्ष लिया है. रिहाना ने लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में #FarmersProtest को भी दर्ज किया है. 

समर्थन में उतरे संदीप

जहां पूरा देश रिहाना के ट्वीट का विरोध कर रहा है, उसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने ट्वीट कर रिहाना का समर्थन करते हुए गंभीर सवाल उठाए हैं. संदीप ने एक लंबे ट्वीट के साथ कहा, ‘इस हिसाब से तो किसी को भी एक-दूसरे की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि हर स्थिति किसी न किसी का अंदरूनी मामला ही होती है. हालांकि बाद में संदीप ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था.’

कई देशों के हालात का दिया उदाहरण 

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने रिहाना के स्पोर्ट में ट्वीट करते हुए एक लंबे संदेश वाला फोटो भी पोस्ट किया है. उस फोटो में कई देशों के हालत के अलग-अलग उदाहरण हैं. उस फोटो के माध्यम से संदीप ने कहा, ‘इस तर्क के हिसाब से, जर्मनी के बाहर किसी को भी नाजी युग के दौरान जर्मनी में यहूदियों के उत्पीड़न की आलोचना नहीं करनी चाहिए थी. इस तर्क से, पाकिस्तान के बाहर किसी को भी पाकिस्तान में अहमदियों, हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों के उत्पीड़न की आलोचना नहीं करनी चाहिए. इस तर्क से भारत के बाहर किसी को भी भारत में मुसलमानों पर हुए अत्याचारों और अन्य अत्याचारों या 1984 में सिखों के नरसंहार की आलोचना नहीं करनी चाहिए थी.’

फैंस ने दी करियर खत्म होने की चेतावनी

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) के रिहाना के स्पोर्ट में ट्वीट करते ही लोगों ने उसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया. जहां कुछ लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अब संदीप शर्मा का क्रिकेटिंग करियर खत्म हो जाएगा. दरअसल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, गौतम गंभीर, रवि शास्त्री और कई अन्य खिलाड़ियों ने रिहाना के ट्वीट के उपर गुस्सा दिखाते हुए उन्हें जवाब दिया था. ऐसे में संदीप का यह ट्वाट उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. 





Source link