TVS ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 75 किलोमीटर– News18 Hindi

TVS ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 75 किलोमीटर– News18 Hindi


नई दिल्ली. देश की जानीमानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने गुरुवार को दिल्ली में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) लॉन्च किया. इसकी दिल्ली में कीमत 1,08,012 रुपये है. यह कीमत फेम-दो और दिल्ली राज्य की सब्सिडी के बाद होगी.

एक बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर तक का देगा सफर

टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीवीएस आईक्यूब में 4.4 केवी की इलेक्ट्रिक मोटर है. इसकी अधिकतम गति सीमा 78 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह ई स्कूटर एक बार चार्ज के बाद 75 किलोमीटर चल सकता है. शून्य से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.2 सेकंड लगेंगे.

ये भी पढ़ें- Paytm यूजर्स को झटका! अब क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे ऐड करना हुआ और महंगा, जानें कितना लगेगा एक्‍सट्रा चार्ज

जनवरी, 2020 में बेंगलुरु में पेश हुआ था टीवीएस आईक्यूब
कंपनी ने इससे पहले टीवीएस आईक्यूब को जनवरी, 2020 में बेंगलुरु में उतारा था. कंपनी ने कहा कि महामारी के बावजूद इस वाहन को उपभोक्ताओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी केएन राधाकृष्णन ने कहा कि टीवीएस आईक्यूब में एक उन्नत विद्युत ड्राइवट्रेन और अगली पीढ़ी का टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट प्लेटफार्म का प्रयोग किया गया है. उन्होंने कहा, ”बेंगलुरु में सफलता के बाद अब दिल्ली में भी यह उत्पाद बिक्री की नयी ऊचाइयां छूएंगा, ऐसा हमारा विश्वास है.”

ये भी पढ़ें- Google Pay के जरिए ऐसे करें मोबाइल रिचार्च, मिलेगा 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक

कंपनी ने टीवीएस आईक्यूब की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी बुक कर सकते हैं.





Source link