कंगना का महंगा एक्शन सीन: ‘धाकड़’ के एक सीन पर खर्च हो रहे 24 करोड़ से ज्यादा, कंगना ने डायरेक्टर की तारीफ में लिखा- तैयारी से हैरान हूं

कंगना का महंगा एक्शन सीन: ‘धाकड़’ के एक सीन पर खर्च हो रहे 24 करोड़ से ज्यादा, कंगना ने डायरेक्टर की तारीफ में लिखा- तैयारी से हैरान हूं



Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट इन दिनों मध्य प्रदेश में अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी मानें तो वे फिल्म के एक ऐसे एक्शन सीक्वेंट को शूट करने जा रही हैं, जिस पर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्चा आएगा। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर रिहर्सल का एक वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया है।

कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ऐसा डायरेक्टर कभी नहीं देखा, जो रिहर्सल को इतना महत्व और समय देता है। सबसे बड़े एक्शन सीक्वेंस में से एक कल रात से शूट होगी। लेकिन इसकी तैयारी से हैरान हूं। बहुत कुछ सीख रही हूं। 25 करोड़ रुपए से ज्यादा एक अकेली एक्शन सीक्वेंस पर खर्च किया जा रहा है।”

दिवाली पर रिलीज होगी ‘धाकड़’

रजनीश घई के निर्देशन में बन रही ‘धाकड़’ इसी साल दिवाली के मौके पर 1 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल की भी अहम भूमिका है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना इस फिल्म में एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी, जो कोल इसके अलावा कंगना रनोट की फिल्म ‘थलाइवी’ भी इसी साल रिलीज होनी है, जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जिंदगी पर बेस्ड है।

‘धाकड़’ के बाद कंगना ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू करेंगी। वे ‘अपराजित अयोध्या’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बेस्ड एक अनाम फिल्म की घोषणा भी कर चुकी हैं। उनके प्रोडक्शन की एक अन्य फिल्म में उन्हें इंदिरा गांधी की भूमिका में देखा जाएगा।



Source link